विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश में बेगुनाह को भी दोषी करार दिया जाता है, देश की मीडिया ने मुझे आरोपी घोषित कर दिया है. लेकिन जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आ जाता कि केएफए का बैंकों पर कितना बकाया है और मेरा कितना बकाया है यह ट्रायल के बाद ही पता लग सकता है.
In our Country I assumed that innocence prevails till proven guilty. Media have convicted me guilty without trial with widespread influence
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 26, 2017
Till this minute there is no final judicial determination on what KFA owes to Banks and what I may owe in my personal capacity after trial.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 26, 2017
इससे पहले गुरुवार को भारत के बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या पर अध्यक्ष के रूप में कथित तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट लि. (यूएसएल) के धन का दुरुपयोग करने को लेकर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद माल्या का कहना है, 'उन्हें इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है.'
माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है, जोकि चारो तरफ से बिना किसी कानूनी आधार के किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र क्या कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि यूएसएल के धन के दुरुपयोग का आरोप 'आधारहीन' है.