scorecardresearch
 

माल्या को अब कोर्ट पर भरोसा, कहा- मुझे ऐसे ही दोषी मत बताओ

इससे पहले गुरुवार को भारत के बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या पर अध्यक्ष के रूप में कथित तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट लि. (यूएसएल) के धन का दुरुपयोग करने को लेकर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
विजया माल्या ने ट्वीट कर खड़े किए सवाल
विजया माल्या ने ट्वीट कर खड़े किए सवाल

विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है कि हमारे देश में बेगुनाह को भी दोषी करार दिया जाता है, देश की मीडिया ने मुझे आरोपी घोषित कर दिया है. लेकिन जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आ जाता कि केएफए का बैंकों पर कितना बकाया है और मेरा कितना बकाया है यह ट्रायल के बाद ही पता लग सकता है.

इससे पहले गुरुवार को भारत के बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या पर अध्यक्ष के रूप में कथित तौर पर यूनाइटेड स्पिरिट लि. (यूएसएल) के धन का दुरुपयोग करने को लेकर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद माल्या का कहना है, 'उन्हें इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है.'

Advertisement

माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे इस तरह 'बलि का बकरा' बनाए जाने की आदत हो गई है, जोकि चारो तरफ से बिना किसी कानूनी आधार के किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र क्या कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि यूएसएल के धन के दुरुपयोग का आरोप 'आधारहीन' है.

Advertisement
Advertisement