scorecardresearch
 

दो गुजराती भाइयों की कंपनी ने US में डोनेट किए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के 34 लाख टेबलेट

कंपनी ने 34 लाख हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट डोनेट किया है जो कि कोरोना वायरस (कोविड—19) से संक्रमण के उपचार में काफी कारगर माना जाता है. चिराग पटेल और चिंटू पटेल की कंपनी एमनील फार्मास्यूटिकल्स का मुख्यालय अमेरिका के न्यू जर्सी में है. यह कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी दवा उत्पादक कंपनियों में से है.

Advertisement
X
अमेरिका में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मांग बढ़ी (फाइल फोटो PTI)
अमेरिका में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मांग बढ़ी (फाइल फोटो PTI)

  • कोरोना वायरस से संक्रमण के उपचार में उपयोगी है यह दवा
  • एमनील फार्मा ने US में 34 लाख टेबलेट हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन डोनेट किए
  • गुजराती मूल के कारोबारी चिंटू पटेल और चिराग पटेल की है कंपनी

अमेरिका में कोरोना वायरस से निपटने में दो गुजराती पटेल बंधुओं की कंपनी ने बड़ा योगदान किया है. कंपनी ने 34 लाख हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट डोनेट किया है जो कि कोरोना वायरस (कोविड—19) से संक्रमण के उपचार में काफी कारगर माना जाता है.

चिराग पटेल और चिंटू पटेल की कंपनी एमनील फार्मास्यूटिकल्स का मुख्यालय अमेरिका के न्यू जर्सी में है. यह कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी दवा उत्पादक कंपनियों में से है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट के नाम से भी जाना जाता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इससे वहां करीब 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी वजह से अमेरिका में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की बड़ी मांग है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद फोन कर पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगी रोक हटा दें. इसके बाद भारत ने यह रोक हटा दी है और अब इस दवा की खेप भारत से भी बड़ी संख्या में अमेरिका जाएगी.

Advertisement

ये है कंपनी की योजना

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कंपनी पूरे अमेरिका में इसे खुदरा दुकानों और बड़ी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने अब तक न्यूयॉर्क में 200mg वाले हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट के 20 लाख टेबलेट और टेक्सास में 10 लाख टेबलेट डोनेट किए हैं जिनका इस्तेमाल कोविड—19 के मरीजों के उपचार में होगा.

इसके अलावा कंपनी सीधे अस्पतालों को भी दवा मुहैया करा रही है और जरूरत पड़ने पर यह डोनेशन और बढ़ा सकती है. कंपनी ने लुइसियाना को 4 लाख टेबलेट डोनेट करने का निर्णय लिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

2 करोड़ टेबलेट का उत्पादन करेगी कंपनी

चिराग और चिंटू पटेल अपने परोपकारी कार्यों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क और लुइसियाना जैसे कोरोना संक्रमण के प्रमुख केंद्रों तक यह दवा पहुंचाने का वादा किया है. कंपनी ने अपने कारखानों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट का उत्पादन बढ़ाने का निर्णय ​लिया है. कंपनी का कहना है ​कि वह अब से मध्य अप्रैल तक इस दवा के करीब 2 करोड़ टेबलेट का उत्पादन कर लेगी.

गुजरात से अमेरिका का सफर

एमनील के को—सीईओ चिराग और चिंटू पटेल ने कहा, 'हम कोरोना प्रभावित इलाकों के अस्पतालों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इससे निपटने में समाज का सहयोग कर रहे हैं.'

Advertisement

एमनील की स्थापना अमेरिका में साल 2002 में चिराग और चिंटू पटेल ने की थी. इनके पिता कानू पटेल भारत में फार्मास्यूटिकल इंस्पेक्टर थे और यह परिवार साल 1987 में अमेरिका चला गया था.

Advertisement
Advertisement