scorecardresearch
 

बढ़त लेकर खुला शेयर बाजार, दिख रही हैं जबरदस्त उछाल

बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. कल की ही तेजी गुरुवार की सुबह भी बरकारर रही और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.

Advertisement
X
bombay stock exchange
bombay stock exchange

बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. कल की ही तेजी गुरुवार की सुबह भी बरकारर रही और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.

कहां खुला शेयर बाजार?
सेंसेक्स 59 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 28,259.70 पर तो वहीं निफ्टी भी करीब 23 अंकों की बढ़त के साथ 8,546.15 पर खुला.

ग्रीस संकट के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ था पर अब ग्रीस के तीसरे बेलआउट पैकेज का रास्ता साफ हो गया हैं. मार्केट गुरुओं का कहना हैं मार्केट जबस्दस्त रफ़्तार के साथ आगे बढ़ेगा.

जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर भी बढ़त और मजबूत होती दिख रही है. सेंसेक्स अपनी शुरुआती 59 अंकों की बढ़त को दोगुने से ज्यादा 122.26 अंक बढ़ाकर 28,320.55 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त से कहीं आगे बढ़ते हुए खबर लिखे जाने तक 36.80 अंकों की बढ़त के साथ 8,560.60 पर बना हुआ था.

दुनिया के शेयर बाजार
दुनिया के सुस्त बाजारों में भी अब जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है. बस अमेरिका के शेयर बाजार 0.7 फीसदी गिरकर बंद हुए. यूरोप से लेकर ऐशिया के शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई भी 0.46 फीसदी की बढ़त बना कर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement