बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. ग्रीस से आई रहत देने वाली हवा ने शेयर बाजार में जान भरने का काम किया पर सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही हैं. हालांकि शेयर बाजार ने अपनी शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की थी. सेंसेक्स 25 अंक चढ़कर 27,986.92 पर तो निफ्टी भी 11 अंको की बढ़त के साथ 8,470.60 पर खुला.
कल दिग्गज शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली पर फ़िलहाल बाजार लाल निशान के आसपास काम कर रहा हैं.
जरी हैं गिरावट
शेयर बाजार खुलने के बाद अब ढलान पर है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 27886.20 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी भी अपनी शुरुआती बढ़त को गवांते हुए खबर लिखे जाने तक 23 अंक फिसलकर 8436.50 पर बना हुआ था.
दुनिया के शेयर बाजार
ग्रीस की अच्छी खबर के बाद पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में जोश दिख रहा हैं. अमेरिका, फ्रांस, लंदन, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत लगभग हर जगह से बढ़त के संकेत आ रहे हैं. पर चीन और हांगकांग के शेयर बाजार अभी भी लाल निशान पर अटके पड़े हैं.
हालत-ए-रुपया
कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बाद भी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 फीसदी तक लुढ़कता दिखा. खबर लिखे जाने तक रुपया 1 पैसे टूट कर 63.52 पर बना हुआ था.