scorecardresearch
 

शेयर बाजार में दिखा जोश, सेंसेक्स 265 बढ़कर बंद

दुनिया के शेयर बाजारों से मिल रही अच्छी खबर का असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत जिस तेजी के साथ हुई थी वो पूरे दिन बरकरार रही.

Advertisement
X
Bombay stock exchange
Bombay stock exchange

दुनिया के शेयर बाजारों से मिल रही अच्छी खबर का असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की शुरुआत जिस तेजी के साथ हुई थी वो पूरे दिन बरकरार रही. तेजी का ये आलम रहा कि आज सेंसेक्स 28000 के पार पहुंचा, तो निफ्टी ने भी 8500 के पार चला गया. कुल मिलकर सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई.

कहां बंद हुआ बाजार?
सेंसेक्स 265.4 अंकों की मजबूती के साथ 28198 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 69.7 अंक की बढ़त के साथ 8523.8 के स्तर पर बंद हुआ.

किसने की बढ़त?
आज ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई के ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.36 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. आज के कारोबारी सत्र में मारुति सुजुकी, विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर 2.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.

किसने देखी गिरावट?
कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली हावी रही और हालात कुछ ऐसे बन गए कि बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी गिरकर गया. वहीं दिग्गज शेयरों केर्न इंडिया, बीपीसीएल, यस बैंक, पीएनबी, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होते दिखे.

Advertisement
Advertisement