दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा. पर सेंसेक्स सुबह जिस तेजी के साथ खुला था वह अंत तक बरकरार नहीं रख पाया. पर कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार दबाव से निकलने में सफल रहा और 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ. निफ्टी में एक समय जबरदस्त जोश दिखा और 8370 के स्तर को भी पार कर गया.
कहां बंद हुआ बाजार?
मुनाफावसूली के बीच शुकवार को सेंसेक्स 87.7 अंक की बढ़त के साथ 27661.4 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 32 अंकों की बढ़त लेकर 8360.5 के स्तर पर बंद हुआ.
किसने की बढ़त?
शुकवार के कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से ही बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा. लगातार गिरावट झेल रहे वेदांता के शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी दिखी. आखिरी तक वेदांता, सन फार्मा, जी एंटरटेनमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 5.25 फीसदी तक की मजबूती लेकर बंद हुए.
किसने देखी गिरावट?
शुकवार के कारोबार में रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और पूरे दिन बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल बनी रही. दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर, एचयूएल, टीसीएस, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और गेल जैसे दिग्गज शेयर 3.4 फीसदी तक गिर गए.