लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. गुरुवार को सेंसेक्स में जहां 453 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, निफ्टी में 134.75 अंकों की गिरावट रही.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स जहां 33149 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10226.55 के स्तर पर रहा. जीडीपी डाटा आने से पहले बाजार का रुख काफी खराब साबित हुआ है.
गुरुवार की सुबह शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स जहां 60 अंक गिरकर 33,542 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 29 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 29 अंक फिसलकर 10,333 अंक पर खुला.
पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को ऑटो और मेटल शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. दिनभर शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला.
बुधवार को भी रही गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. बुधवार को बंद भी घरेलू बाजार गिरावट के साथ हुआ. बुधवार को सेंसेक्स जहां 16 अंक गिरा और वहीं निफ्टी 9 अंक गिरकर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी जहां 10361.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 15.83 अंक की गिरावट के साथ 33602.76 के स्तर पर बंद हुआ.
सुबह हुई हल्की बढ़त के साथ शुरुआत
बुधवार की सुबह उत्तर कोरिया की तरफ से मिसाइल परीक्षण करने का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. वैश्विक बाजार पर पड़े असर के चलते घरेलू शेयर बाजार ने भी हल्की शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 46 अंक बढ़कर 33,664 अंक पर खुला। निफ्टी 6 अंक चढ़कर 10,377 अंक पर खुला।