वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रिजर्व बैंक की तिमाही मौद्रिक समीक्षा से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 426 अंक की भारी गिरावट के साथ 20,707.45 अंक रह गया. पिछले पांच महीनों के दौरान यह किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.
रिजर्व बैंक की तिमाही मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल था. रिजर्व बैंक मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही की समीक्षा घोषित करने वाला है. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन उपायों को वापस लेने की आशंका से बिकवाली का जोर रहा. चीन में धीमी पड़ती आर्थिक वृद्धि दर से बढ़ी चिंता और कंपनियों के तीसरी तिमाही परिणामों में मिला जुला रुख रहने से स्थानीय बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.
इसका असर रुपये पर भी दिखाई दिया और डॉलर के मुकाबले यह 63 से नीचे चला गया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार उभरते बाजारों की मुद्राओं में गिरावट से वैश्विक इक्विटी बाजार में बिकवाली का जोर रहा, यह आगे भी जारी रह सकता है. बंबई शेयर बाजार के सभी 12 विभिन्न वर्गों से जुड़े सूचकांक गिरावट में बंद हुए.
ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों जैसे रीएल्टी, बैंकिंग, धातु और ऑटो कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा असर हुआ. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को 426.11 अंक यानी 2.02 प्रतिशत गिरकर 20,707.45 अंक पर बंद हुआ. बीते 3 सितंबर के बाद किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है. तब यह 651 अंक टूट गया था.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से 27 नुकसान में रहे और इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहे. टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक 130.90 अंक यानी 2.09 प्रतिशत घटकर 6,135.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 6,130.25 अंक तक घट गया था.
सोने की कीमतों में आई तेजी
मजबूत वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरियों की लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
एमसीएक्स में सोने के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 223 रुपये या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 384 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह सोने की फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 151 रुपये या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 1,845 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोना कीमतों में तेजी आई. इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,279.61 डॉलर प्रति औंस हो गई जो 18 नवंबर के बाद का सर्वोच्च स्तर है.