देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबारों में गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.24 बजे 318.26 अंकों की गिरावट के साथ 20,815.30 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 92.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,174.40 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.53 अंकों की गिरावट के साथ 20,899.03 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 80.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,186.30 पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ
डॉलर में मजबूती के रुख से आज अंतराष्ट्रीय बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 18 पैसे नीचे 62.84 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से भी रुपये पर नकारात्मक असर पड़ा. डीलरों ने रुपये में नरमी की वजह अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी और स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोरी के साथ खुलने को बताया.