scorecardresearch
 

सेंसेक्स रिकार्ड स्तर से फिसला, सोना हुआ महंगा

बंबई शेयर बाजार में पिछले चार दिन जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और सेंसेक्स 240.10 अंक की जोरदार गिरावट के साथ रिकार्ड स्तर से फिसलकर 21,133.5 अंक पर आ गया. वहीं सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार में पिछले चार दिन जारी तेजी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और सेंसेक्स 240.10 अंक की जोरदार गिरावट के साथ रिकार्ड स्तर से फिसलकर 21,133.5 अंक पर आ गया. यह सेंसेक्स का एक सप्ताह का निचला स्तर है. वहीं सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के मुद्रास्फीति पर बयान से अगले सप्ताह आने वाली मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की संभावना धूमिल हो गई है. राजन के बयान के बाद बाजार में गिरावट आई.

इसके अलावा रुपये में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. ब्रोकरों ने कहा कि चीन के कमजोर विनिर्माण आंकड़े से वैश्विक बाजारों में गिरावट से यहां भी धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुलने के बाद लगातार नकारात्मक दायरे में रहा.

अंत में सेंसेक्स 240.10 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,133.56 अंक पर आ गया. 2 जनवरी के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है. यह तीन सप्ताह से भी अधिक समय की सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 2 जनवरी को सेंसेक्स में 252 अंक की गिरावट आई थी. गुरुवार को सेंसेक्स 87 अंक की बढ़त के साथ 21,337.67 अंक के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 78.90 अंक या 1.24 प्रतिशत के नुकसान से 6,266.75 अंक पर आ गया.

Advertisement

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘गुरुवार को रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजारों में गिरावट रही और इससे पिछले चार दिन के दौरान अधिकांश बढ़त को गंवा दिया.’ इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 310 अंक चढ़ा था. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा था कि मुद्रास्फीति एक घातक बीमारी है और इसी वजह से केंद्रीय बैंक को ब्याज दरों को ऊंचा रखना पड़ रहा है.

ब्रोकरों ने कहा कि राजन के मुद्रास्फीति पर बयान से निवेशकों की चिंता बढ़ी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 में नुकसान दर्ज हुआ. भेल का शेयर 3.39 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.26 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.26 प्रतिशत व सेसा स्टरलाइट 2.92 प्रतिशत लुढ़क गए. एसबीआई के शेयर में 2.12 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.96 प्रतिशत व एचडीएफसी में 1.31 प्रतिशत की गिरावट आई. मारुति सुजुकी में 1.25 प्रतिशत, सिप्ला में 1.08 प्रतिशत व सनफार्मा में 1 प्रतिशत का नुकसान रहा. सभी 12 वर्गों के सूचकांक नुकसान के साथ बंद हुए. इनमें 0.28 से 3.19 प्रतिशत की गिरावट आई.

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने रैनबैक्सी को अपने पंजाब के टोआन्सा संयंत्र से अमेरिकी बाजार के लिए दवा का उत्पादन व वितरण करने से रोक दिया है. इससे रैनबैक्सी का शयेर 19.54 प्रतिशत लुढ़क गया.

Advertisement

ज्यादातर एशियाई बाजार गिरावट के रुख के साथ बंद हुए. हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया व सिंगापुर में 0.36 से 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट आई. वहीं चीन के बाजार में 0.04 प्रतिशत व ताइवान में 0.60 प्रतिशत की बढ़त रही. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. बाजार में कुल 1,759 शेयर नुकसान व 890 बढ़त में रहे.

रुपये में गिरावट
शुक्रवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई. रुपया 73 पैसे टूटकर दो महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. 1 डॉलर की कीमत 62.66 रुपये पर बंद हुई.

सोना, चांदी हुए और महंगे
मजबूत वैश्विक रुख के बीच शादी विवाह के मौसम में स्टॉकिस्टों की जोरदार लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के थोक सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. आभूषण निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग के समर्थन से चांदी भी 500 रुपये की तेजी के साथ 45,000 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर पहुंच गई.

मुंबई बाजार में इसी तरह का रुख देखने को मिला क्योंकि सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 125.125 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,050 रुपये और 29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए. वहां चांदी का भाव 600 रुपये की तेजी के साथ 45,850 रुपये प्रति किग्रा हो गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के बीच शादी विवाह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली से तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement