रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं महासभा (AGM) में बुधवार को इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए. उन्होंने बताया कि दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल, रिलायंस समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश के बदल गूगल को जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
लाएगी सस्ता स्मार्टफोन
रिलायंस ने यह भी कहा कि एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन लेकर आएगी. गूगल के साथ मिलकर रिलायंस एक एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेगी और हर भारतीय के हाथ में सस्ता स्मार्टफोन देने की कोशिश करेगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2जी मुक्त बनाया जाएगा.
क्या कहा सुंदर पिचाई ने
इस अवसर पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, 'हर किसी की इंटरनेट तक पहुंच होनी चाहिए. हम करोड़ों भारतीयों तक स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी पर गर्व अनुभव करते हैं. गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड में से इसके लिए हम पहला 4.5 अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं.'

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज यानी 15 जुलाई को 43वीं सालाना महासभा (AGM) हो रही है. यह एजीएम इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि हाल में रिलायंस को कई सफलताएं मिली हैं और उसकी बाजार पूंजी बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: फेसबुक से रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स को मिले 43,574 करोड़ रुपये, 9.99 फीसदी हिस्सेदारी का है सौदा
रिलायंस को मिल रही लगातार सफलता
लॉकडाउन और दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद पिछले तीन महीने में रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में एक दर्जन से ज्यादा विदेशी कंपनियों से कुल 1,18,318.45 करोड़ रुपये के निवेश की डील हुई है. हाल के दिनों में रिलायंस के शेयर लगातार चढ़ते जाने से कंपनी की बाजार पूंजी 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. खुद मुकेश अंबानी अमीरी के पायदान पर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. जियो प्लेटफॉर्म्स के इस निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज तय लक्ष्य से पहले ही कर्जमुक्त हो चुकी है.
हाल में अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures) ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इससे जियो प्लेटफॉर्म्स को 5G प्लान पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबारपिछले साल हुए थे ये ऐलान
पिछले साल 11 अगस्त को हुए एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए थे. रिलायंस ने अपने बहुप्रतीक्षित गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड योजना को पेश किया था, जिसके तहत देशभर में जियो फाइबर डेटा प्लान लॉन्च किए जाने थे. रिलायंस ने विदेशी कंपनियों सऊदी अरामको और बीपी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था. कंपनी ने रिटेल, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम सेक्टर में कई नए उत्पाद लाने की घोषणा की थी. कंपनी ने ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी पर भी फोकस करने की बात कही थी.