बैंकिंग सर्विसेज से जुड़ी फिनलैंड की कंपनी mfore ने देश के हिंदी भाषी उपभोक्ताओं के लिए एक क्रांतिकारी पहल की है. अब बैंक खाता धारकों को किसी भी ट्रांजैक्शन का ब्योरा मोबाइल पर हिंदी में मिलेगा. फिलहाल यह सेवा निदान की बैंकिंग सर्विसेज 'संचय' के लिए शुरू की गई है.
आपको बता दें कि लगभग सभी बैंक मोबाइल पर किसी भी ट्रांजैक्शन का ब्योरा अंग्रेजी में भेजते हैं, जबकि देश की सिर्फ 20 फीसदी आबादी अंग्रेजी पढ़ सकती है. कंपनी का दावा है कि इस सेवा का आगाज करने वाली वह पहली कंपनी है. निदान के उपभोक्ता अगर किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें mfore द्वारा मोबाइल रिसिप्ट मुहैया कराया जाएगा.
निदान के सिनियर प्रोग्राम मैनेजर मुकुट शर्मा ने कहा, 'हिंदी में मोबाइल रिसिप्ट से हमारी बैंकिंग सर्विसेज के इस्तेमाल में बढ़ोतरी आने की उम्मीद है. बड़े और सरकारी बैंकों में अंग्रेजी में रिसिप्ट दिए जाते हैं. इस सेवा की शुरुआत से हमारे उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी आई है. हमारा मकसद सिर्फ आर्थिक के साथ डिजिटल समावेश भी है और यह पहल इसी दिशा में है.'
आकंड़े बताते है कि भारत में करीब 400 मिलियन लोग हिंदी भाषी हैं जो अंग्रेजी बोलने वाली आबादी की दोगुनी है.