इस्तीफे की वजह से सुर्खियों में आए 'हाउसिंग डॉट कॉम' के सीईओ राहुल यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. राहुल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को कर्मचारियों को अलॉट करने का ऐलान किया है.
राहुल यादव के कंपनी में करीब 150-200 करोड़ रुपये की पर्सनल होल्डिंग हैं. कंपनी ने एक जारी बयान में कहा कि राहुल ने अपने 150 से 200 करोड़ रुपये के पर्सनल शेयर हाउसिंग डॉट कॉम के 2251 कर्मचारियों को अलॉट करने का फैसला लिया है. यह राशि सभी कर्मचारियों के साल भर की सैलेरी के बराबर है.
राहुल ने इस ऐलान के बाद कहा कि मेरी अभी काफी कम उम्र है, पैसे कमाने के लिए पूरी जिंदगी है. राहुल के इस ऐलान के बाद कंपनी का हर कर्मचारी हाउसिंग डॉट कॉम में हिस्सेदार है.