scorecardresearch
 

2016 में अगली हाउसिंग स्कीम लाएगा DDA, 24 हजार से ज्यादा फ्लैट होंगे शामिल

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिसंबर 2016 में अपनी अगली आवास योजना ला सकता है, जिसमें कम से कम 24,660 एलआईजी फ्लैट शामिल होंगे. शीर्ष डीडीए अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 हजार फ्लैट इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे और बाकी अगले साल तक बन जाएंगे.

Advertisement
X

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिसंबर 2016 में अपनी अगली आवास योजना ला सकता है, जिसमें कम से कम 24,660 एलआईजी फ्लैट शामिल होंगे. शीर्ष डीडीए अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 हजार फ्लैट इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे और बाकी अगले साल तक बन जाएंगे.

डीडीए उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने कहा, ‘फिलहाल 45,000 से ज्यादा फ्लैट निर्माणाधीन हैं और 16,000 से ज्यादा फ्लैटों की योजना बन रही है. करीब 40,000 फ्लैट मध्य दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे जिनमें 24,660 एलआईजी होंगे. बाकी 2017 में बनकर तैयार होंगे.’

डीडीए फिलहाल ‘आवास योजना 2014’ के सफल आवेदकों को फ्लैट सौंपने में जुटा है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू शनिवार को प्राधिकरण मुख्यालय विकास सदन में आवंटन की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू करने वाले हैं. कुमार ने बताया कि नयी योजनाओं के फ्लैट आधुनिक और हरित प्रौद्योगिकी की मदद से बनाए जाएंगे.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement