scorecardresearch
 

दो दिन में सोना 170 और चांदी 600 रुपये महंगा हुआ

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 80 रुपये की तेजी के साथ 25,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 170 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है.

Advertisement
X
सोने का दाम 80 रुपये चढ़ा, चांदी 170 रुपये हुई महंगी
सोने का दाम 80 रुपये चढ़ा, चांदी 170 रुपये हुई महंगी

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 80 रुपये की तेजी के साथ 25,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 170 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है.

चांदी की कीमत 250 रुपये प्रति किलो बढ़कर 34,400 के स्तर पर पहुंच गई है. ऐसा विदेशों में मजबूत रुख के बीच शादी विवाह के माहौल की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग बढ़ने से हुआ है.

विदेश में मजबूत रुख के बीच सट्टेबाजों द्वारा लिवाली बढ़ाने के मद्देनजर सोने का वायदा भाव भी 66 रुपये बढ़कर 25,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर की डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 1,338 लाट के कारोबार में 66 रुपये या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 25,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वहीं विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच चांदी का भाव भी वायदा कारोबार में 0.48 प्रतिशत बढ़कर 33,977 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर की डिलीवरी के लिए 2,119 लाट के कारोबार में चांदी का भाव 163 रुपये या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 33,977 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement