scorecardresearch
 

नहीं रहे हीरो साइकिल के संस्थापक सत्यानंद मुंजाल, शाम को 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

सत्यानंद मुंजाल हीरो साइकिल कंपनी के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. उनका अंतिम संस्कार लुधियाना में आज मॉडल टाउन के शमशान घाट में शाम 5 बजे किया जाएगा.

Advertisement
X
सत्यानंद मुंजाल हीरो साइकिल कंपनी के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे
सत्यानंद मुंजाल हीरो साइकिल कंपनी के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे

लुधियाना में मशहूर उद्यमी और हीरो ग्रुप के मालिक सत्यानंद मुंजाल का बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया. सत्यानन्द मुंजाल करीब 95 साल के थे. उन्होंने  घर पर ही अंतिम सांस ली. उन्होंने अपने भाइयों बृजमोहन और ओपी मुंजाल के साथ हीरो साइकल्स की स्थापना की थी.

सत्यानंद मुंजाल हीरो साइकिल कंपनी के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. श्री मुंजाल ने रॉकमैन साइकिल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. इस समय वह आर्य समाज की सेवा के साथ जुड़े हुए थे.

उनका अंतिम संस्कार लुधियाना में गुरुवार को मॉडल टाउन के श्मशान घाट में शाम 5 बजे किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement