हीरो साइकिल पटना जिले के बिहटा में अपना साइकिल उत्पादन कारखाना इस वर्ष जून महीने में लगाएगी. हीरो मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 50 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत से आगामी जून महीने से बिहटा में स्थापित होने वाले कंपनी के साइकिल कारखाने में प्रतिवर्ष दस लाख साइकिलों का उत्पादन होगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी कंपनी 650 कर्मचारियों की बहाली करेगी और बिहटा में उत्पादित साइकिलों की बिहार और झारखंड में आपूर्ति की जाएगी और उसके बाद उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर आने वाले वर्षों में यहां उत्पादित साइकिल उत्तर-पूर्वी राज्यों के बाजारों में भेजी जाएगी.
मुंजाल ने बताया कि हीरो साइकिल का बिहार में साइकिल के बाजार में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वे उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाली साइकिल उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे तथा इसके लिए कई तकनीकी अन्वेषण किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की बिहार में साइकिल की बढ़ती मांग को देखते हुए 30 लाख साइकिलों के उत्पादन की दीर्घकालिक योजना है.
उन्होंने राज्य सरकार से साइकिल की ब्रिकी पर यहां लगने वाले पांच प्रतिशत के बिक्री कर को समाप्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बिहार सरकार को मात्र दस करोड़ रुपये का नुकसान होगा.