scorecardresearch
 

दो साल में बढ़ता ही गया फ्लिपकार्ट का घाटा, सीएफओ संजय बवेजा ने छोड़ी कंपनी

भारत की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर संजय बवेजा ने इस्तीफा दे दिया है. बवेजा का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब फ्लिपकार्ट के सामने अपने प्रतिस्पर्धी अमेरिकी कंपनी अमेजन से मुकाबला करने और फंड जुटाने की चुनौती है.

Advertisement
X
फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट

भारत की बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर संजय बवेजा ने इस्तीफा दे दिया है. बवेजा का इस्तीफा ऐसे समय आया है जब फेस्टि‍व सीजन शबाब पर है और फ्लिपकार्ट के सामने अपने प्रतिस्पर्धी अमेरिकी कंपनी अमेजन से मुकाबला करने के साथ साथ फंड जुटाने की चुनौती है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन बवेजा की जगह लेगा लेकिन नए सीएफओ की तलाश शुरू कर दी गई है. क्योंकि इस साल दिसंबर के अंत तक बावेजा कंपनी से विदा हो लेंगे. बवेजा इससे पहले टाटा कम्यूनिकेशंस में सीएफओ थे. 56 साल के बवेजा टाटा से पहले एमार और एयरटेल में भी काम कर चुके हैं.

करीब दो साल पहले बावेजा को फ्लिपकार्ट में सीएफओ की जिम्मेदारी दी गई थी. उस वक्त तेजी से बढ़ रहे ई कॉमर्स के बाजार में अपनी जगह बनाने में जुटी फ्लिपकार्ट के सामने घाटा कम करने की चुनौती थी. बावेजा को फ्लिपकार्ट को आईपीओ के लिए तैयार करने का भी टास्क सौंपा गया था.

Advertisement

फ्लिपकार्ट के साथ बवेजा की शुरुआत तो ठीक रही लेकिन पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उस साल कंपनी नए निवेशकों को आकर्ष‍ित करने में नाकाम रही और मौजूदा निवेशकों ने भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजा हुआ कि कंपनी का घाटा बढ़ता गया और मार्केट में पकड़ कमजोर होती गई और इसका फायदा अमेजन को हुआ. मार्च 2015 में खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान फ्लिपकार्ट को 2000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 715 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

इस साल अब तक 7 गए

हाल के दिनों में फ्लिपकार्ट में टॉप लेवल मैनेजमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. साल की शुरुआत में सचिन बंसल की जगह बिन्नी बंसल को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया. फरवरी में फ्लिपकार्ट के कॉमर्स प्लेटफॉर्म हेड मुकेश बंसल और चीफ बिजनेस ऑफिसर अंकित नागोरी ने एक साथ कंपनी को इस्तीफा दे दिया था. अप्रैल में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनीष माहेश्वरी ने इस्तीफा दे दिया था. बीते जुलाई में फ्लिपकार्ट के लीगल हेड राजेंद्र शर्मा ने कंपनी ज्वाइन करने के महज 10 महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया.

इससे पहले कंपनी के चीफ पोडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी ने इस्तीफा दे दिया था. गूगल से हायर किए गए सोनी कंपनी में एक साल भी पूरा नहीं कर पाए थे. बीते जून में कल्याण कृष्णमूर्ति ने बतौर बिजनेस हेड दोबारा फ्लिपकार्ट ज्वाइन किया. खर्चों में कटौती के चक्कर में कपनी ने इस साल की शुरुआत में 700 से 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement

इस महीने बिग बिलियन डेज के दौरान बंपर सेल के बाद फ्लिपकार्ट साल के आखिर तक बड़े पैमाने फंड जुटने की योजना बना रही है. खबरें हैं कि वालमार्ट स्टोर्स कंपनी में एक अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है. इस सीजन में बिग बिलियन डेज के दौरान फ्लिपकार्ट ने 15.5 मिलियन प्रोडक्ट बेचे. इस वक्त 25 से 28 अक्टूबर के बीच बिग दिवाली सेल चल रही है. ऐसे वक्त में कंपनी के बड़े अधिकारी के इस्तीफे से चिंता होना लाजिमी है.

Advertisement
Advertisement