मलेशिया से आयात किए जाने वाले रिफाइंड पाम तेल पर पांच प्रतिशत सेफगार्ड शुल्क लगाया गया है. इस फैसले के बाद इस तेल पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो 6 महीने बना रहेगा.
भारत दुनिया में वनस्पति तेलों का सबसे बड़ा आयातक है, जो एक साल में लगभग 10 बिलियन डॉलर के मूल्य के उत्पाद आयात करता है. जो कच्चे तेल और सोने के बाद इसका सबसे बड़ा आयात है. देश में वनस्पति तेलों की खपत जिसमें ताड़ का तेल और सोयाइल शामिल है, बीते 20 वर्षों में तेजी से बढ़ी है.
रेवेन्यू विभाग ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिफाइंड ब्लीच्ड डियोडराइज्ड पामोलीन और रिफाइंड ब्लीच्ड डियोडराइज्ड पाम ऑयल पर 180 दिन के लिए सीमाशुल्क बढ़ाया जा रहा है.
व्यापार उपचार महानिदेशालय वाणिज्य विभाग ने सॉल्वेंट एस्ट्रेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) की शिकायत पर मलेशिया से आयात में कथित वृद्धि की जांच करने के बाद इस शुल्क बढ़ोत्तरी की सिफारिश की थी.
मलेशिया से पाम तेल का आयात भारत-मलेशिया वृहद आर्थिक सहयोग समझौते के तहत किया जाता है. इसके तहत कच्चे पाम तेल के आयात पर मौजूदा आयात शुल्क 40 प्रतिशत और रिफाइंड पाम तेल पर 45 प्रतिशत है.