scorecardresearch
 

अमेरिका में कम हुई बेरोजगारी दर, जून में 48 लाख लोगों को मिला रोजगार

जून की बात करें तो अमेरिका में कंपनियों ने करीब 48 लाख नयी नौकरियां दी हैं.

Advertisement
X
लगातार दूसरे महीने बेहतर प्रदर्शन
लगातार दूसरे महीने बेहतर प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेरोजगारी दर में कमी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में बेरोजगारी की दर में कमी आई है. यह लगातार दूसरा महीना है जब अमेरिका में लोगों को रोजगार मिलने लगे हैं. सिर्फ जून की बात करें तो अमेरिका में कंपनियों ने करीब 48 लाख नयी नौकरियां दी हैं.

जून की बेरोजगारी दर  
जून में बेरोजगारी की दर घटकर 11.1 प्रतिशत पर आ गयी है. हालांकि यह कोविड-19 महामारी के दौरान आयी मंदी से गयी नौकरियों का छोटा हिस्सा ही है. महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से अमेरिका में करीब 2.2 करोड़ लोगों का रोजगार छिना. नयी नौकरियों के बदौलत अमेरिका इनमें से एक-तिहाई रोजगारों को दोबारा सृजित करने में सफल रहा है.

संकट अभी टला नहीं
इस बीच, अमेरिका के दक्षिण राज्यों (सन बेल्ट) में कोरोना वायरस से संक्रमित पुष्ट मामलों की संख्या बढ़ रही है। इससे रोजगार की स्थिति में आ रहा सुधार रुक सकता है. इन राज्यों में जहां कहीं भी कुछ रेस्तराओं, बार या अन्य खुदरा दुकानों ने कारोबार दोबारा शुरू किया था, उन्हें फिर से कारोबार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इन कारोबार के दोबारा बंद होने से छंटनियों का दौर जारी है. 

Advertisement

ये पढ़ें—अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक 31 जुलाई तक बढ़ी, DGCA का फैसला

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन जारी
हालांकि, बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन जारी है. पिछले हफ्ते ऐसे लोगों की संख्या 14.7 लाख पर आ गयी थी. बता दें कि मार्च के अंत में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में अचानक से तेजी देखी गयी थी. तब से इसमें साप्ताहिक आधार पर कमी आ रही है. हालांकि, यह 1982 के उच्चस्तर से अब भी दोगुनी है. बेरोजगारी भत्ता पा रहे लोगों की संख्या अब भी 1.9 करोड़ बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement