ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ajnara Homes सोसायटी में घर खरीदना सैकड़ों लोगों के लिए एक बुरा सपना बन गया है. लोगों का आरोप है कि लाखों रुपये का घर लेकर भी आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सोसायटी में कई लोगों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है और न ही रहने लायक माहौल है.