व्हाट्ऐप ने इस खातिर कंफेड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के साथ करार किया है. सीआईआई के मुताबिक व्हाट्सऐप छोटे कारोबारियों के कारोबार को बढ़ावा देने की खातिर सीआईआई के एसएमई टेक्नोलॉजी फैसिलिटेशन सेंटर का यूज करेगा. इस सेंटर को नवंबर, 2016 में शुरू किया गया था. (Photo: Reuters)