आमतौर पर पैरेंट्स अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए टॉप स्कूलों में एडमिशन कराना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. हालांकि पैरेंट्स के इस सपने को पूरा करने के लिए बेहद कम ब्याज पर कई बैंक लोन ऑफर करते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा समेत देश के कई बड़े बैंक बच्चों की नर्सरी से 12 तक की स्कूल की पढ़ाई के लिए लोन मुहैया करा रहे हैं. आज इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही लोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा की ''विद्या स्कीम'' के तहत नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों की एजुकेशन के लिए लोन मिलता है. अहम बात यह है कि इस लोन को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस, मार्जिन और सिक्योरिटी के दिया जाता है. इस स्कीम में 1 साल के लिए अधिकतम 4 लाख का लोन दिया जाता है.
इसके अलावा लड़कियों की पढ़ाई के लिए लोन लेने पर ब्याज में 0.50 फीसदी
की छूट मिलती है. इस लोन में स्कूल या कॉलेज की फीस, किताब, कंम्प्यूटर
और लैपटॉप के चार्ज कवर होते हैं. इस लोन के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.bankofbaroda.com/baroda-vidya-loan.htm पर जाएं.
इलाहाबाद बैंक
इसी तरह इलाहाबाद बैंक बच्चे की नर्सरी से 12वीं तक की स्कूल फीस के लिए ''ज्ञान दीपिका स्कीम'' के तहत एजुकेशन लोन दे रहा है. इस स्कीम के तहत अधिकतम 1 लाख तक का लोन मिलता है. इस लोन के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है. इस लोन को 36 महीने के भीतर चुकाना होगा.
इस लोन में बैंक एडमिशन फीस, एग्जामिनेशन फीस, लाइब्रेरी फीस, हॉस्टल चार्ज, किताबों-यूनिफॉर्म का खर्च, कंप्यूटर का खर्च आदि कवर करता हैं. इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.allahabadbank.in/Gyan_Dipika.aspx लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
इसी तरह इंडियन बैंक बालविद्या के नाम से एक स्कीम चलाता है. इस स्कीम के तहत नर्सरी से 12वीं क्लास तक के बच्चे के लिए एजुकेशन लोन मदद 30,000 रुपए प्रति परिवार होती है.
इसके अलावा NBFC कंपनी ISFC भी शिष्य फाइनेंस स्कीम के तहत स्कूल की फीस के लिए लोन देती है. इस स्कीम के तहत एक साल के लिए अधिकतम 2 लाख का लोन मिल सकता है.