भारतीय स्टेट बैंक में आपका खाता है, तो आप घर बैठे ही बैंकिंग कर सकते हैं. इसमें पैसे ट्रांसफर करने से लेकर बैंक में घर बैठे नंबर लगाने समेत कई सुविधाएं हासिल कर सकते हैं.
ग्राहकों के लिए बैंकिंग लेनदेन को आसान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने कई ऐप जारी किये हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं एसबीआई के बेस्ट 5 ऐप के बारे में और जानिए कैसे ये आपके लिए बैंकिंग करना आसान बनाएंगे.
एक ऐप 10 काम :
भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में योनो ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप से आप न सिर्फ घर बैठे सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं, बल्कि अन्य कई काम भी कर सकते हैं. इस ऐप से आप बैंकिंग लेनदेन के अलावा कई और काम भी निपटा सकते हैं.
आप शॉपिंग करना चाहते हैं. फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं या फिर लोन लेना
चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए ये सब काम करेगा. इन सब के अलावा टूर पर जाने
के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
नहीं लगना पड़ेगा लाइन पर :
आप एसबीआई की किसी शाखा में कोई काम निपटाने के लिए जाना चाहते हैं. आपके पास लाइन पर लगने का समय नहीं है, तो चिंता की बात नहीं. आप एसबीआई नो क्यू ऐप के जरिये घर बैठे ही अपना नंबर ब्रांच में लगा सकते हैं.
जब आप इस ऐप से अपना नंबर लगाते हैं, तो आपको ये पता चल जाता है कि आपको शाखा में कितने बजे पहुंचना है. इससे आप दूसरे काम निपटाने के साथ ही बैंक का काम भी कर सकते हैं.
हर तरह के खर्च पर मिलेगा रिवॉर्ड :
एसबीआई का 'एसबीआई रिवॉर्ड्ज' ऐप आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खर्च पर रिवॉर्ड मुहैया करता है. जब भी कैशलेस भुगतान के जरिये आप भुगतान करेंगे, तो एसबीआई रिवॉर्ड्ज में रिवॉर्ड क्रेडिट हो जाते हैं.
इस ऐप पर आपके सभी रिवॉर्ड जमा होंगे. इस ऐप का फायदा उठाने के लिए गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको खुद को साइन अप करना होगा और आप इसका फायदा उठाते रह सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://www.statebankrewardz.com/default.aspx पर जा सकते हैं.
फेसबुक दोस्तों को भेजें पैसे :
आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी प्लान कर रहे हैं, तो आप एसबीआई के 'मिंगल' ऐप के जरिये खर्च को आसानी से आपस में बांट सकते हैं. बिना अकाउंट और कोड्स के फेसबुक पर मौजूद अपने दोस्तों को पैसे भेजने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
एसबीआई के मुताबिक यह ऐप एक सोशल बैंकिंग एप्लिकेशन है. इसके जरिये आप एसबीआई के आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये सामान्य बैंकिंग गतिविधियों को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होता है. इसकी पूरी प्रोसेस जानने के लिए आप https://www.sbi.co.in/sbimingle/ पर जा सकते हैं.
बीएसएनएल के ग्राहक हैं, तो ये आपके लिए है :
एसबीआई ने बीएसएनएल के साथ मिलकर 'एसबीआई मोबिकैश' मोबाइल वॉलेट लाया है. इस वॉलेट को आप न सिर्फ स्मार्टफोन पर यूज कर सकते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल बेसिक अथवा फीचर फोन पर भी किया जा सकता है.
इसके जरिये आप फंड ट्रांसफर बीएसएनएल प्री-पेड रिचार्ज और बिल पेमेंट समेत अन्य कई काम कर सकते हैं. इस वॉलेट की अधिक जानकारी के लिए आप http://www.sbimobicash.co.in. पर जा सकते हैं.