जब चाहें तब निकालें:
ज्यादातर एफडी को जब आप तोड़ते हैं, तो आप से प्रीमैच्योर विद्ड्रॉअल के लिए चार्ज भी वसूला जाता है. लेकिन इस एफडी के मामले में ऐसा नहीं है. अगर आप इस एफडी को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करते हैं, तो आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि अगर आप 7 दिन से भी कम दिन में इसे तोड़ते हैं, तो तब आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा.