scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी

महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 1/8
दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को नए साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान महज आधे घंटे में 100 किलो सोना बिक गया, जबकि चांदी की बिक्री 600 किलो हुई. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान महंगी धातु खरीदना शुभ माना जाता है. हर साल की तरह मुहूर्त ट्रेडिंग के इस विशेष सत्र का आयोजन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से किया गया था.
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 2/8
दरअसल आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि करीब आधे घंटे चली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी के सौदे हुए. आईबीजेए के मुताबिक, सोने-चांदी की खरीदारी का त्योहार धनतेरस पर इस साल देशभर में करीब 30 टन सोने की लिवाली रही, जबकि पिछले साल धनतेरस पर करीब 40 टन सोना बिका था.
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 3/8
उन्होंने बताया कि पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के मुकाबले सोने और चांदी में हालांकि काफी ऊंचे भाव पर सौदे हुए, लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था, उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में ऊंचे भाव पर सौदे हुए.

Advertisement
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 4/8
एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरेट का सोना 38,666 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) बिका, जबकि धनतेरस पर 25 नवंबर को 24 कैरट सोने का भाव 38,725 रुपये प्रति 10 ग्राम था. गौरतलब है कि सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है.
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 5/8
हालांकि चांदी में 46,751 रुपये प्रति किलो पर सौदे हुए जबकि धनतेरस पर चांदी का भाव 46,775 रुपये प्रति किलो था. वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना 38,511 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका, जबकि धनतेरस के दिन 22 कैरट सोने का दाम 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 6/8
मुहूर्त ट्रेडिंग 11.56 में शुरू हुई और 12.28 बजे तक चली. इस दौरान मुंबई के झावेरी बाजार स्थित आईबीजेए के दफ्तर में एसोसिएशन के सदस्य मुहूर्त सौदे के लिए जुटे थे. मेहता ने बताया, 'इस आधे घंटे कारोबार के दौरान 100 किलो सोना बिका जबकि 600 किलो चांदी के सौदे हुए.' (Photo: Getty)
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 7/8
दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरुआत करते हैं. दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है. गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नए साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है.
महज 32 मिनट में बिक गया 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी
  • 8/8
दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रविवार को सेंसेक्स 339 अंकों के उछाल के साथ 39,397 पर खुला और निफ्टी भी 78 अंक ऊपर 11,662 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 192.14 अंक चढ़कर 39,250 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 43.25 अंक उछलकर 11,627.15 पर बंद हुआ. (Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement