scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म

एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 1/6
अक्सर जब भी आप बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो आपको इसके साथ डेबिट कार्ड दिया जाता है. आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहें, तो इसके लिए आपको अलग से क्रेडिट कार्ड लेना होता है. लेक‍िन कई लोगों को एक से ज्यादा कार्ड रखने में काफी दिक्कत पेश आती है. (Photo: Reuters)
एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 2/6
लेकिन अब नहीं. अब आपको अलग-अलग कार्ड रखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. इंडसइंड बैंक ने यह खास कार्ड पेश किया है. इस एक कार्ड से आपको डेबिट कार्ड की सुविधा तो मिलेगी ही, बल्क‍ि यह आपका क्रेडिट कार्ड भी है. (Photo: PTI)
एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 3/6
इंडसइंड की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पर दो EMV चिप और 2 मैगनेटिक स्ट्र‍िप्स लगी होंगी. डेबिट और क्रेडिट कार्ड का एक ही स्टेटमेंट आएगा. यही नहीं, आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को एकसाथ जोड़कर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. (Photo: indusind.com)
Advertisement
एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 4/6
कैसे करें यूज:
इस कार्ड की एक तरफ डेबिट कार्ड की सुविधा तो दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है. जिसे आप आवश्यकतानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: indusind.com)
एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 5/6
कैसे मिलेगा?
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप वेबसाइट पर ही फॉर्म भर कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां एक फॉर्म दिया गया है. इस फॉर्म को चाहे आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हों चाहे न हों, यहां पूरी डिटेल भर कर अप्लाई कर सकते हैं. (Photo: indusind.com)
एक ही कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा, अलग कार्ड का झंझट खत्म
  • 6/6
अभी फिलहाल यह कार्ड कुछ ही शहरों में दिया जा रहा है. आगे संभावना है कि बैंक देश के दूसरे हिस्सों में भी यह कार्ड बांटना शुरू कर दे. इस कार्ड के बाद आपको दो-दो अलग कार्ड रखने की झंझट से निजात मिल जाएगी. (Photo: indusind.com)
Advertisement
Advertisement