iBall टेक्नॉलोजी ने दो बजट लैपटॉप, CompBook Excelance और CompBook Exemplare लॉन्च किए हैं.
इस CompBook सीरीज के दोनों लैपटॉप में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 1.8GHz का इंटेल क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिए गए हैं
इनकी इंटरनल स्टोरेज 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
CompBook Excelance में 11.6 इंच की मल्टी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जबकि CompBook Exemplaire में 14 इंच की स्क्रीन है.
यह लैपटॉप काफी स्लिम है तो इसे कहीं ले जाना भी काफी आसान होगा.
स्क्रीन साइज के अलावा दोनों लैपटॉप्स के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं.
इन लैपटॉप्स में 10,000mAh की पावरफुल बैट्री लगाई गई है.
कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज करके लगातार 8.5 घंटे तक वीडियो चलाए जा सकते हैं. साथ इसमें 22 घंटे तक म्यूजिक भी सुना जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए इनमें HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm जैक दिया गया है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए वेबकैम भी दिया गया है.
इसे खरीदने पर कस्टमर्स को इंश्योरेंस पैक और एक साल की एडिशनल वारंटी भी दी जाएगी. इसके तहत एक्सिडेंटल डैमेज, चोरी और टूटने पर कवर दिया जाएगा.