scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद

हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 1/6
वैसे तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कई ऐसी कारें हैं जो लोग खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन बीते 8 महीने में मारुति की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डिजायर को सबसे अधिक पसंद किया गया है.
हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 2/6
मारुति सुजुकी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह (अप्रैल से नवंबर) के दौरान डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 3/6
इस अवधि में इस मॉडल की 1.2 लाख कारें बिकी हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेडान कारों के बाजार में इस मॉडल का 60 फीसदी हिस्सा है.
Advertisement
हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 4/6
एमएसआई के अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने बताया ‘‘पिछले कई साल से डिजायर ने कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कारों की श्रेणी में विशिष्ट स्थान बनाया है. मारुति के इस मॉडल को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यही वजह है कि इसे खरीदारों की व्यापक स्वीकार्यता मिली है.’’
हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 5/6
बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर का तीसरा संस्करण मई 2017 में बाजार में उतारा गया था. देश की राजधानी दिल्‍ली में डिजायर के LXI वेरियंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 5 लाख 82 हजार 613 रुपये है.
हिट है मारुति की ये कार, इस साल लोगों ने किया सबसे ज्‍यादा पसंद
  • 6/6
वहीं डिजायर के टॉप ZDI+AGS वेरियंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 9 लाख 52 हजार 622 रुपये है.
Advertisement
Advertisement