scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता

कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 1/8
मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज बनकर उभरा है. मोबाइल नंबर लेने से लेकर अन्य कामों के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड की ही ज्यादातर मांग की जा रही है.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 2/8
आधार कार्ड की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका गलत इस्तेमाल होने की आशंका भी पैदा हो गई है. ऐसे में आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिये आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 3/8
इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप न सिर्फ जान सकेंगे कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज हुआ है, बल्क‍ि इसकी बदौलत आपको कुछ गड़बड़ी नजर आती है, तो आप आसानी से इसकी श‍िकायत भी कर सकते हैं. आगे जानिए कैसे यूज करें इस सुविधा को.
Advertisement
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 4/8
इसके लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको 'Aadhaar Authentication History' का विकल्प दिखेगा.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 5/8
जैसे ही आप इस पर क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आपके सामने नई विंडो खुलेगी. यहां आपको आधार नंबर एंटर करना है. इसके साथ ही नीचे दिया गया कैप्चा भी दर्ज करना होगा.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 6/8
इसके बाद आपको ये बताना होगा कि आपको कब से कब तक की जानकारी चाहिए. ओटीपी जनरेट करने के ऑप्शन पर क्ल‍िक करना है. आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर यह ओटीपी आएगा.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 7/8
ओटीपी एंटर करते ही आपको उस समय सीमा अवध‍ि के दौरान की सारी जानकारी मिल जाएगी, जो आप ने ओटीपी जनरेट करने से पहले दर्ज की थी. अगर आपको हिस्ट्री देखकर कुछ भी गड़बड़ी नजर आई, तो इसकी श‍िकायत यूआईडीएआई से 1947 पर कॉल कर के कर सकते हैं.
कहां-कहां हुआ आपके आधार का यूज, ऐसे करें पता
  • 8/8
दरअसल जब भी आपके आधार को यूज किया जाता है, तो इसे यूज करने के लिए हर संबंध‍ित व्यक्‍त‍ि को यूआईडीएआई को रिक्वेस्ट भेजनी होती है. इसके आधार पर ही यूआईडीएआई आपका डाटा यहां पेश करता है.
Advertisement
Advertisement