कहावत तो सुनी ही होगी कि वक्त बदलते देर नहीं लगती. घड़ी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. जिस मोबाइल फोन के कारण घड़ी वक्त की रेस में पीछे छूट गई थी, जिसे पूछने वाला कोई नहीं था, वही फैशन का नया गैजेट बनकर सामने आ गई. जिस मोबाइल ने घड़ी को रेस से बाहर फेंक था, वही मोबाइल उसे अपना अहम सहयोगी बनाकर फिर से रेस में ले आया. घड़ी अब घड़ी न रह कर स्मार्टवॉच बन गई है. स्मार्टवॉच सिर्फ समय नहीं बताती बल्कि यह फोन कॉल रिसीव करने, एसएमएस भेजने व पढ़ने, इंटरेनट सर्फ करने, फोटो खींचने के अलावा सेहत पर भी नजर रखती है.
मोटो-360
मोटोरोला ने इसी साल भारत में अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 पेश की. मोटो 360 की स्क्रीन 1.56 इंच की है. इसमें एंड्रॉयड वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्ट घड़ी में 320 एमएएच की बैटरी लगी है और 512 एमबी रैम के अलावा इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है. इसमें पेडोमीटर और ऑप्टिकल हर्ट रेट मॉनिटर सेंसर्स लगे हैं.
सैमसंग गैलेक्सी गीयर
प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ब्रांड के तहत स्मार्टवॉच गैलेक्सी गीयर 2013 में पेश की. यह एंड्रॉयड 4.3 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और गैलेक्सी स्मार्टफोन फोन के साथ पेयर करने पर काम करती है. इसमें 1.5 मेगापिक्सल का कैमरा, 315 एमएएच की बैटरी, 4 जीबी स्टोरेज, 512 एमबी रैम, और 1.63 इंच की डिस्प्ले लगी है.
सैमसंग गैलेक्सी गीयर 2 और गैलेक्सी गीयर 2 नैनो
सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच बाजार में लांच की थी. इस साल कंपनी ने गीयर 2 पेश की. गैलेक्सी गीयर 2 और गीयर 2 नैनो कंपनी की पहली स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर का ही अपग्रेड है.
सैमसंग गैलेक्सी गीयर 2 और गैलेक्सी गीयर 2 नैनो
सैमसंग ने इन स्मार्टवॉच में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन का इस्तेमाल
किया है. इनमें डुअल कोर प्रोसेसर, 2 मेगापिक्सल कैमरा, 1.63 इंच की सुपर
एमोलिड डिस्प्ले, 4 जीबी स्टोरेज, 512 एमबी रैम हैं.
सैमसंग गैलेक्सी गीयर फिट
सैमसंग ने गैलेक्सी गीयर फिट नाम से 1.84 इंच की कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच बाजार में उतारी. कंपनी ने इसे पर्सनल ट्रेनर की तरह पेश किया. इसमें सैमसंग के हेल्थ 3.0 एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया है. यह समय बताने के साथ ही यूजर को उसकी सेहत और मोबाइल फोन के अपडेट भी देती है. इसमें ब्लूटूथ 4.0 और 210 एमएएच की बैटरी है. यह वाटर व डस्ट प्रूफ है.
सोनी स्मार्टवॉच
प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल कंपनी सोनी ने भी स्मार्टवॉच पेश की हैं. कपनी अपनी स्मार्टवॉच की तीन पीढ़ियां बाजार में उतार चुकी है. सोनी की पहली स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की एलईडी स्क्रीन लगी है. यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और इसे सोनी के स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है.
सोनी स्मार्टवॉच 2
सोनी स्मार्टवॉच की दूसरी पीढ़ी की इस घड़ी में 1.6 इंच की ट्रांसफ्लेक्टिव एलसीडी डिसप्ले लगाई गई है. इस घड़ी को एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम या उससे नए वर्जन में एनएफसी टेक्नोलॉजी के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. स्मार्टवॉच की बॉडी में एलमूनियम, सिलिकॉन व स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
सोनी स्मार्टवॉच 3
स्मार्टवॉच 3 में 1.6 इंच की ट्रांसफ्लेक्टिव एलसीडी स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर, 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. स्मार्टवॉच 3 में एनएफसी, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन कनेक्टीविटी के लिए दिए गए हैं. स्मार्टवॉच 3 में 420 एमएएच की बैटरी है, जो अच्छा बैकअप देती है. यह एंड्रॉयड 4.3 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले मोबाइल के साथ पेयर की जा सकती है.
एलजी जी वॉच
प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल कंपनी एलजी भी इस साल स्मार्टवॉच के बाजार में उतर गई. एलजी ने जी वॉच नाम से अपनी घड़ियां पेश की हैं. इसमें 1.3 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टवॉच में एंड्रॉयड वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टवॉच में 410 एमएएच की बैटरी लगाई गई है.
स्पाइस की स्मार्ट पल्स
दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देते हुए भारतीय मोबाइल कंपनी स्पाइस ने भी स्मार्टवॉच पेश की है. स्मार्ट पल्स नाम की ये घड़ी बेहद सस्ती है और बाजार में 4 हजार रुपये से कम में उपलब्ध है. इसकी खास बात ये है कि तमाम स्मार्टवॉच से अलग इसमें सिम लगाने के लिए भी स्लॉट हैं, यह डुअल सिम मोबाइल डिवाइस है. यूजर चाहे तो इसे अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर कर सकता है या फिर अलग से इस घड़ी को ही मोबाइल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. घड़ी में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसमें 420 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि स्मार्टवॉच में 4 सेमी की डिस्प्ले लगी है.
आसुस जेनवॉच
ताइवान की कंपनी आसुस अगले 2015 की शुरुआत में अपनी ‘जेनवॉच’ भारत में पेश करेने की तैयारी कर चुकी है. जेनवॉच एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन या इससे लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी. इसमें एंड्रॉयड वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी स्टोरेज और पॉलीमर 1.4 वॉट की बैटरी के साथ इस घड़ी में 1.63 इंच की सुपर एमोलिड स्क्रीन लगी है.
एप्पल आईवॉच
एप्पल के दीवानों को पहली एप्पल आइवॉच के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उम्मीद की जा रही है कि 2015 की शुरुआत में यह स्मार्टवॉच लॉन्च हो जाएगी. इस स्मार्टवॉच के बारे में जो खबरें मिल रही हैं उसके अनुसार इसमें स्क्रीन 1.7 इंच और 1.3 इंच हो सकती है. खबर है कि एप्पल महिला यूजर्स के लिए भी आकर्षक, छोटी घड़ियां बनाएगा.