scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 1/12
जब टैबलेट्स ने मार्केट में एंट्री ली तो माना जा रहा था कि ये लैपटॉप किलर साबित हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, लेकिन कुछ ऐसे टैबलेट्स हैं जिन्हें आप लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें हाईब्रिड भी कहा जाता है. ये हैं बाजार में मौजूद कुछ खास टैबलेट्स जिन्हें आप लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 2/12
आसुस ट्रांसफॉर्मर बुक टी100

आसुस के 10.1 इंच के ट्रांसफॉर्मर बुक के साथ एक की-बोर्ड डॉकिंग स्टेशन भी आता है. की-बोर्ड डॉकिंग स्टेशन के साथ इस टैबलेट को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि इससे अलग करने पर यह एक शानदार टैबलेट बन जाता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
रैम: 2 जीबी
प्रोसेसर: इंटेल एटॉम 1.46 गीगाहर्ट्ज
स्टोरेज : 64 जीबी
कैमरा: 1.2 मेगापिक्सल कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई
कीमत: करीब 26 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 3/12
एचपी ओमनी 10

दुनिया की गिनी-चुनी चोटी की कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों में शुमार एचपी का यह 10.1 इंच का टैबलेट शानदार है. इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज का इंटेल प्रोसेसर लगाया गया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा: 2 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई
कीमत: करीब 25 हजार रुपये

Advertisement
इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 4/12
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 2

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का यह टैबलेट खास तौर पर लैपटॉप के विकल्प के तौर पर ही पेश किया गया है. 10.1 इंच के डिस्प्ले वाला यह टैबलेट फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा: फ्रंट और रियर कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई
कीमत: करीब 30 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 5/12
स्वाइप अल्टीमेट टैबलेट

स्वाइप का यह टैबलेट एक की-बोर्ड डॉकिंग स्टेशन के साथ आता है. की-बोर्ड डॉकिंग स्टेशन के साथ इसे लैपटॉप की तरह और की-बोर्ड के बिना टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 10.1 इंच की टच स्क्रीन वाले इस टैबलेट में 1.83 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
प्रोसेसर: 1.83 गीगाहर्ट्ज
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा: 2 मेगापिक्सल
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई
कीमत: करीब 20 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 6/12
नोशन इंक केन 10 टैबलेट

10 इंच के इस विंडोज टैबलेट को लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. टैबलेट के साथ एक की-बोर्ड डॉकिंग स्टेशन भी आता है. इसमें दो चार्जिंग ऑपशन दिए गए हैं. डीसी चार्जर इस टैबलेट को तेजी से चार्ज करता है, लेकिन डीसी चार्जर ना हो तो इसे यूएसवी की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
प्रोसेसर: 1.83 गीगाहर्ट्ज
स्टोरेज : 32 जीबी
रैम: 2 जीबी
कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा
कीमत: करीब 20 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 7/12
लेनोवो योगा 2 टैबलेट

लेनोवो के इस 10 इंच के टैबलेट में 2जी, 3जी और 4जी जैसे कनेक्टीविटी विकल्प हैं. इंटेल एटॉम 1.86 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस यह टैबलेट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
प्रोसेसर: इंटेल एटॉम 1.86 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर
स्टोरेज : 16 जीबी
कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर और 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई, 2जी, 3जी और 4जी
कीमत: करीब 29 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 8/12
क्रोमा एक्सटी1177

टाटा ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक चेन क्रोमा के नाम से टैबलेट पेश किया है. विंडोज आधारित इस 10.1 इंच के टचस्क्रीन टैबलेट को लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस इस टैबलेट में 2जीबी की रैम है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
प्रोसेसर: 1.33 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर
स्टोरेज : 32 जीबी
कैमरा: 2 मेगापिक्सल
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई, 3जी
कीमत: करीब 22 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 9/12
एप्पल आईपैड एयर (वाईफाई)

एप्पल के इस बेहद हल्के टैबलेट को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 9.7 इंच की इसकी टचस्क्रीन इसे काम करने के लिए बेहतरीन बनाती है. इस टैबलेट में ए7 चिप के साथ एम7 को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : आईओएस 7
स्टोरेज : 16 जीबी
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई
कीमत: करीब 29 हजार रुपये

Advertisement
इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 10/12
डिजीफ्लिप प्रो एक्सटी911

भारतीय ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने डिजीफ्लिप प्रो एक्सटी911 नाम से यह टैबलेट पेश किया है. 8.9 इंच स्क्रीन वाले इस टैबलेट से लैपटॉप की तरह भी काम लिया जा सकता है. इसमें आप 3जी सिम से वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं.

ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड
प्रोसेसर: इंटेल एटॉम 2 गीगाहर्ट्ज
स्टोरेज : 16 जीबी
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई, 2जी, 3जी और 4जी
कीमत: करीब 15 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 11/12
सैमसंग गैलेक्सी टैब4

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ब्रांड के तहत चौथा टैबलेट पेश किया. 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से लैस इस टैबलेट में 10.1 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन लगाई गई है. 2जी, 3जी और वाईफाई से लैस है यह टैबलेट.

ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड किटकैट 4.4
प्रोसेसर: 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर
स्टोरेज : 16 जीबी
कैमरा: 3 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
इंटनरेट कनेक्शन: वाईफाई, 2जी और 3जी
कीमत: करीब 30 हजार रुपये

इन्हें टैबलेट ही मानें या कहें लैपटॉप, फैसला आपका
  • 12/12
नोशन इंक केन 8 टैबलेट

नोशन इंक नाम की कंपनी ने 8 इंच का विंडोज टैबलेट पेश किया है. यह टैबलेट संभवत: सबसे सस्ता विंडोज टैबलेट है. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से इसे लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस टैबलेट के साथ अनलिमिटेड वनड्राइव क्लाउड स्टोरेज और एमएस ऑफिस 365 फ्री है.

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 8.1
प्रोसेसर: 1.83 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर
स्टोरेज : 16 जीबी
रैम: 1 जीबी
कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा
कीमत: करीब 10 हजार रुपये

Advertisement
Advertisement