विज्ञान का विषय अगर आपको भी बोरिंग लगता है तो यकीन मानिए आज से आपको इसमें बड़ा मजा आएगा. आज तक आपको विज्ञान ना तो आसान लगता होगा और ना ही मनोरंजक. लेकिन कुछ लोग हैं जो इसे आसान और मनोरंजक बनाने में जुटे हुए हैं. देखें विज्ञान को कैसे आसान और मनोरंजक बनाने में जुटी हैं इटली की यह लड़कियां.
इटली में लड़कियों का एक ग्रुप है, जिसे सेल्फी का नया क्रेज चढ़ा है. ये लड़कियां और महिलाएं विज्ञान को मनोरंजक बनाने के लिए हाथों में तखती लेकर गर्व से क्लीवेज दिखाती हैं.
30 वर्षीय लारा टेट का कहना है कि उन्होंने अपने इटैलियन नाम Tette per la Scienza से यह पेज बनाया है.
टेट का कहना है कि इस ब्लॉग को बनाने के पीछे उनका मकसद विज्ञान में हो रहे विकास के बारे में जानकारी देना है.
एक महिला यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) के ताजा मिशन रोसेट्टा का समर्थन करते हुए.
रोचक तरीके से दी जा रही विज्ञान की जानकारी में हर तरह की जानकारियां हैं. इसमें वैजिटेरियन होने के फायदे से लेकर माइक्रो ऑर्गेनिज्म, ऑटिज्म आदि के बारे में भी जानकारियां हैं.
एक महिला ने हाथ में तख्ती ले रखी है, जिसमें लिखा है कि लोगों को खुद को और अपने बच्चों को टीके लगाने चाहिए और इसे समाजिक कर्तव्य की तरह किया जाना चाहिए. दूसरी महिला पानी की महत्ता बता रही हैं.
इस ब्लॉग को फेसबुक पर 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसमें महिलाओं से अपनी ब्रेस्ट की सेल्फी लेने और उसे एक वैज्ञानिक मैसेज के साथ पोस्ट करने को कहा गया है.
इस ब्लॉग को शुरू करने वाली टेट का कहना है कि ‘बूब्स फॉर साइंस’ से इटली में किसी तरह की अश्लीलता नहीं फैलेगी.
इस ब्लॉग पर अब पुरुष भी अपनी सेल्फी भेजने लगे हैं. कोई पुरुष पूरी तरह से नग्न होकर सेल्फी भेज रहा है तो कोई अर्धनग्न होकर.
ये महिला आनुवंशिक रूप से संशोधित जीव (जीएमओ) का समर्थन कर रही हैं.
विज्ञान के समर्थन हैश टैग #iostoconrosetta से भी अपनी सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं. इसका मतलब है ‘मैं रोसेटा के साथ हूं.’
मिस टेट का कहना है, इटली में विज्ञान को लोगों के करीब लाने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है और मैं ऐसा ही कुछ कर रही हूं.
टेट कहती हैं, अपने शरीर के साथ क्या करना है यह महिला का अपना अधिकार है. अगर वो अपने शरीर को विज्ञान की सेवा में लगाना चाहती है तो ये उसकी अपनी इच्छा है.
टम्बलर ब्लॉग के अलावा फेसबुक और ट्विटर के जरिए भी महिलाओं को विज्ञान की सेवा में अपनी सेल्फी पोस्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ब्लॉग पर पूरी तरह से टॉपलेस महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट हो रही हैं, तो कुछ महिलाएं शरारतपूर्ण तरीके से भी विज्ञान की शिक्षा दे रही हैं.
इन महिलाओं ने विज्ञान को आसान बनाने के लिए एक ब्लॉग ही शुरू कर दिया है. इस ब्लॉग पर वे विज्ञान की जानकारी के साथ अपनी अर्धनग्न तस्वीरें पोस्ट करती हैं और कई बार...