Drone Delivery Update: अब खाना मंगाएंगे तो drone लेकर आएगा, इन पांच शहरों में पूरी हुई तैयारी. Delivery में जितने ड्रोन उतारे जा रहे हैं, सभी में smart locker लगे होंगे. डिलीवरी मंगाने वाले ग्राहक के पास एक OTP जाएगा, जिसे डालकर स्मार्ट लॉकर को खोला जा सकेगा. इससे डिलीवर हो रहे सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. लास्ट माइल डिलीवरी कंपनी Zypp Electric ने बताया कि वह ड्रोन लॉजिस्टिक्स सेक्टर में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल से डिलीवरी कर रही कंपनी ने ड्रोन से सामान पहुंचाने के लिए TSAW Drones के साथ हाथ मिलाया है.