सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर से नए मुकाम को हासिल कर लिया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,529 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. इस दौरान, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे. बता दें कि शेयर बाजार में तेजी की एक वजह आर्थिक मोर्चे पर मिले अच्छे संकेत हैं. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, जानिए बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ ज़राबी से.