भारतीय शेयर बाजार में खरीददारी का माहौल बना हुआ है. सेंसेक्स 56,000 से ऊपर काफी देर तक चल रहा था. कुल मिलाकर अगर शेयर बाजार (Share Market) में माहौल की बात करें तो पिछले एक सप्ताह से वैसा ही माहौल बना हुआ है. कुछ स्टॅाक हैं, जहां देख सकते हैं कि काफी खरीददारी हो रही है. विदेशी निवेशक लगातार खरीददारी कर रहे हैं, अगर 26 अगस्त से आंकड़ा लें तो विदेशी निवेशक के द्वारा 1975 करोड़ की खरीददारी की जा चुकी है और अगर भारतीय निवेशक की बात करें तो उनके द्वारा 1055 करोड़ की खरीददारी की गई है. बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ ज़राबी से जानिए कैसा है शेयर बाजार का हाल और निवेशकों का कैसा है मूड.