सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. पहले के चार स्लैब को घटाकर अब दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) कर दिया गया है. इस बदलाव से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा. 32 इंच से बड़े टेलीविजन, फ्रिज और डिशवॉशर पर टैक्स 28% से 18% हो गया है, जिससे ₹3200 से ₹4000 तक का सीधा लाभ मिलेगा. घी, शैम्पू, प्रोसेस्ड दूध और चॉकलेट जैसी रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर भी जीएसटी कम हुआ है. देखिए विशेषज्ञ और पब्लिक क्या बोली.