अडानी ग्रुप को अमेरिका शेयर बाजार से भी झटका लगा है. S&P Dow Jones Indices के अनुसार Adani Group की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises को 7 फरवरी, 2023 को बाजार ओपन होने से Dow Jones सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा. अडानी इंटरप्राइजेज के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद से सुर्खियों में है, जिसमें टैक्स हेवन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है. देखें ये वीडियो.
Adani Group has also suffered a setback from the US stock market. According to S&P Dow Jones Indices, Adani Enterprises, the flagship company of Adani Group, will be removed from the Dow Jones Sustainability Index from the market open on February 7, 2023. Watch this video to know more.