scorecardresearch
 

क्‍यों इतना भाग रहे अन‍िल अंबानी के शेयर? 3 महीने में 100% चढ़े, ये है पूरी कहानी

NCLAT ने IDBI Trusteeship की याचिका पर इंसॉल्वेंसी की कार्रवाई को रोका, क्‍योंकि Anil Ambani की कंपनी ने बताया कि उसने ₹92.68 करोड़ का बकाया चुकाया है. वहीं इस कंपनी को ₹5,000 करोड़ का डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

Advertisement
X
अनिल अंबानी
अनिल अंबानी

कभी कर्ज में डूबे और विवादों में रहे अनिल अंबानी शेयर बाजार में नई वापसी करते हुए दिख रहे हैं. उनकी दो कंपनियों Reliance Power और Reliance Infrastructure के शेयर हर दिन शानदार तेजी के साथ क्‍लोज हो रहे हैं. रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 10 साल के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए. वहीं 3 महीनों के दौरान इस शेयर ने निवेशकों की वेल्‍थ डबल की है. आज भी इन दोनों शेयरों में तेजी रही. 

Advertisement

लेकिन इस तेजी के आने के पीछे का कारण क्‍या है, क्‍यों  Reliance Power और Reliance Infrastructure के शेयर इतनी तेजी दिखा रहे हैं और क्‍या अब अनिल अंबनी के दिन पलटने लगे हैं? ये सवाल आपके मन में भी होगा. आइए जानते हैं आखिर क्‍यों अन‍िल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के शेयरों में इतनी उछाल आ रही है. 

आखिर क्‍यों आ रही तेजी? 
सबसे पहले रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की बात करते हैं, तो इसमें तेजी की सबसे बड़ी वजह इंसॉल्वेंसी केस में राहत को दी जा रही है.  NCLAT ने IDBI Trusteeship की याचिका पर इंसॉल्वेंसी की कार्रवाई को रोका, क्‍योंकि कंपनी ने बताया कि उसने ₹92.68 करोड़ का बकाया चुकाया है. वहीं इस कंपनी को ₹5,000 करोड़ का डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है. साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये की एक और डील जर्मनी की कंपनी से की है. 

Advertisement

रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी के नतीजे भी शानदार रहे हैं. कंपनी ने Q4FY25 में ₹4,387 करोड़ का मुनाफा, पिछली तिमाही में ₹3,298 करोड़ का घाटा था. EBITDA में 681% की उछाल दर्ज किया है. नेटवर्थ 44% बढ़कर ₹14,287 करोड़ हो चुका है. RSI 76.9 पर है—overbought जोन में कारोबार कर रहा है, लेकिन MACD अभी भी बुलिश है.

Reliance Power के शेयर में क्‍यों आ रही तेजी? 
वहीं रिलांयस पावर के शेयर में भी तेजी के कई कारण सामने आए हैं. SECI के साथ 25 साल का PPA:930 MW सोलर + 465 MW/1860 MWh BESS प्रोजेक्ट, कुल निवेश: ₹10,000 करोड़ रुपये है. इनके पास सोलर और बैटरी स्‍टोरेज प्रोजेक्‍ट है. SJVN से 350 MW सोलर-BESS प्रोजेक्ट, भूटान की Druk Holdings के साथ डील हुई है. 

इसके अलावा, Q4FY25 में मुनाफा ₹126 करोड़ का नेट प्रॉफिट, जबकि पिछले साल ₹397.56 करोड़ का घाटा था. RSI 77.1 पर है (overbought), लेकिन MACD बुलिश बना हुआ है. 

दोनों शेयरों में आज भी शानदार तेजी
शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 76.49 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. इस शेयर ने एक महीने में 68.01% का रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में 150.56% की तेजी आई है. पिछले तीन महीने में इस शेयर ने 113 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी के करीब चढ़ गए थे. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 55.43% का रिटर्न दिया है, जबकि 1 साल में 109.67% का रिटर्न दिया है. मार्च से लेकर अभी तक इस शेयर ने पिछले तीन महीने में 90 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement