scorecardresearch
 

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आते ही छा गए वैभव सूर्यवंशी, जानिए अभी कितनी है कमाई... पिता करते हैं ये काम!

Vaibhav Suryavanshi ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू के साथ ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया और रविवार को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियों में आ गए. अपनी एंट्री के साथ ही वैभव करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
वैभव 35 गेंदों में शतक जड़कर बने मैच के हीरो
वैभव 35 गेंदों में शतक जड़कर बने मैच के हीरो

देश में आईपीएल (IPL) का खुमार जोरों पर है और इसके साथ ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में राजस्थान रॉयल्स के यंग खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी डेब्यू के बाद से ही सुर्खियों में हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतारा और पहले ही मैच में उन्होंने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेलते हुए वे 35 गेंदों में शतक लगाकर हीरो बन गए. खास बात ये है कि तमाम चुनौतियों और पिता की कुर्बानियों के बाद मौका मिलते ही अपने बल्ले से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे 14 साल के वैभव अपने डेब्यू के साथ ही करोड़पतियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ (Vaibhav Suryavanshi Net Worth) के बारे में... 

डेब्यू के साथ ही बन गए करोड़पति
बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल के हैं और IPL डेब्यू के साथ ही उन्होंने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. अगर नेटवर्थ की बात करें, तो उनका सफर अभी आईपीएल के जरिए शुरू ही हुआ है और ओपनिंग के साथ ही वे करोड़पति भी बने हैं. जी हां, IPL Auction में वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया गया था और दिल्ली कैपिटल्स और RR के बीच इन्हें खरीदने की बोली लगी थी. आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. मतलब IPL में एंट्री के साथ ही वैभव करोड़पति क्रिकेटर बन गए. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल से कमाई के अलावा वैभव की परफॉर्मेंस के चलते ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर भी उन्हें मिलने लगे हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Domino's India ने रविवार के मैच के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर हैशटैग वैभव सूर्यवंशी के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जल्द तमाम ब्रांड्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

Vaibhav Suryavanshi की नेटवर्थ में फिलहाल सबसे बड़ा हिस्सा तो आईपीएल की कमाई का है, जबकि उन्होंने महज 12 साल की उम्र में बिहार की अंडर-19 टीम के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी और उसके बाद बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेला है. ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार वैभव की संपत्ति करीब 2 करोड़ (अनुमानित) हो सकती है. बता दें कि उनकी शतकीय पारी पर गदगद होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी तारीफ करते हुए राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

पिता ने बेटे की ट्रेनिंग के लिए बेची जमीन!
आईपीएल में सबसे कम उम्र के डेब्यू प्लेयर बनकर चर्चा में आए वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के ताज पुर में 27 मार्च 2011 को हुआ था. उनके फैमिली बैकग्राउंड की बात करें, तो पिता संजीव सूर्यवंशी खेती-किसानी करते हैं और अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वैभव को पटना में ट्रेनिंग के लिए भेजना था, तो इसके लिए पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी थी. लेकिन उनका किया गया ये त्याग और बेटे के सपने को पूरा करने के लिए किया गया सपोर्ट आज काम आता दिख रहा है.   

Advertisement

वैभव ने परिवार के त्याग के बारे में खुद बताया
ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने IPL T20 संग बात करते हुए अपनी संघर्ष, पर‍िवार के त्याग व सपोर्ट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि 'जो भी मैं आज हूं अपने पैरेंट्स की वजह से हूं.' उन्होंने कहा कि मेरी क्रिकेट प्रैक्ट‍िस की वजह से मां रात 11 बजे सोती थीं और 2 बजे उठ जाती थीं. पिता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पापा ने काम छोड़ दिया, मेरा बड़ा भाई काम करता रहा, जिससे मुश्क‍िल से घर चलता था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement