scorecardresearch
 

ये कैसा संकट? अमेरिका में 8 महीने के अंदर ही 452 कंपनियां हुईं दिवालिया

पिछले 14 साल में ये दूसरा बड़ा आंकड़ा है जब अमेरिका में इतनी बड़ी संख्‍या में कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं. इस साल अगस्‍त में सबसे ज्‍यादा 63 कंपनियां दिवालिया हो गई थीं, जबकि जुलाई में 49 कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया था.

Advertisement
X
US में बंद हो रही कंपनियां
US में बंद हो रही कंपनियां

अमेरिका में इकोनॉमी को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. महंगाई भी यहां तेजी से बढ़ रही है, जबकि अर्थव्‍यवस्‍था की चाल सुस्‍त होती दिखाई दे रही है. अब S&P Global की ओर से एक डाटा शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका में साल 2024 के पहले 8 महीने में 452 कंपनियों ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. इसका मतलब है कि US में 452 कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं. यह डाटा 2020 के बाद सबसे ज्‍यादा है. 

कोविड महामारी के दौरान साल 2020 के पहले आठ महीने में 466 कंपनियों का दिवाला निकला था. पिछले 14 साल में ये दूसरा बड़ा आंकड़ा है जब अमेरिका में इतनी बड़ी संख्‍या में कंपनियां दिवालिया हो चुकी हैं. इस साल अगस्‍त में सबसे ज्‍यादा 63 कंपनियां दिवालिया हो गई थीं, जबकि जुलाई में 49 कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया था.

अमेरिका इंडस्‍ट्री के लिए अगस्‍त का महीना इस साल का तीसरा सबसे खराब मंथ रहा है. S&P ग्‍लोबल मार्केट एंटीलिजेंस के मुताबिक, इस साल जून में सबसे ज्‍यादा 72 कंपनियों का दिवाला निकला, जबकि 68 कंपनियां अप्रैल में दिवालिया हो गईं.  

US Bankruptcy Data

क्‍यों स्‍ट्रगल कर रहीं अमेरिका में कंपनियां? 
दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाले देश में कंपनियां इस साल कई कारण से जूझ रही हैं. इसमें हाई इन्‍टरेस्‍ट रेट से लेकर जियो-पॉ‍लिटिकल अनसर्टेंटी शामिल है. हालांकि 29 अगस्त को जारी इकोनॉमिक एनलाइसिस ब्‍यूरो के मुताबिक, अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने अभी अपनी लचीलापन साबित किया है और वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में 3% की वार्षिक दर से बढ़ रहा है. 

Advertisement

इन तीन कंपनियों पर सबसे ज्‍यादा थी देनदारी  
अगस्त में तीन दिवालियापन दाखिलों में ऐसी कंपनियां शामिल थीं, जिनकी शुरुआती दाखिल करने के समय देनदारियां 1 बिलियन डॉलर से ज़्यादा थीं. इनमें सोलर टेक्‍नोलॉजी और एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर सनपावर कॉर्प, इत्र और सौंदर्य प्रसाधन थोक वितरक एंड इंटरनेशनल ऑपरेशंस इंक और गैस स्टेशन और सुविधा स्टोर संचालक एसक्यूआरएल सर्विस स्टेशन एलएलसी शामिल थे. सनपावर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध है, जबकि एवन और एसक्यूआरएल प्राइवेट हैं. 

US Bankruptcy Data

सबसे ज्‍यादा यहां से दिवालिया हुईं कंपनियां 
इस साल सबसे ज्‍यादा प्रभावित कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर रहा, यहां से 69 बड़ी कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया. इसके बाद इंडस्ट्रियल सेक्‍टर से 53 कंपनियों का कारोबार ठप हो गया. हेल्‍थकेयर सेक्‍टर से 45 कंपनियां बंद हो गईं, जबकि 25 कंज्‍यूमर स्‍टैप्‍लेस सेक्‍टर से कंपनियां बंद हुईं. सबसे कम यूटिलिटी सेक्‍टर से सिर्फ 3 कंपनियां दिवालिया हुईं.  

गहरे संकट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था!
ऐसे में ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस साल गंभीर संकट का सामना कर रही है. दिवालियापन की बढ़ती दर, मंदी की आशंका और बेरोजगारी में बढ़ोतरी से पता चल रहा है कि अमेरिका में हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ये लंबे समय तक आर्थिक अस्थिरता की वजह बन सकती है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने के लिए आर्थिक सुधार से जुड़े कदम उठाने की जरुरत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement