scorecardresearch
 

कभी बना रॉकेट तो कभी धड़ाम.... डेढ़ महीने की चुनावी उथल-पुथल में बाजार के 'हीरो' बने ये 10 शेयर, 77% तक उछले

Lok Sabha Election 2024 की डेढ़ महीने की अवधि में शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस दौरान अस्थिर मार्केट में भी बीएसई के 10 शेयर ऐसे रही, जिनमें पैसे लगाने वालों को इस दौरान 77 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

Advertisement
X
डेढ़ महीने की चुनावी अवधि में पीएसयू शेयरों ने दिखाया दम
डेढ़ महीने की चुनावी अवधि में पीएसयू शेयरों ने दिखाया दम

देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी सात चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट (Election Results) आने वाले हैं. पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान करीब डेढ़ महीने तक शेयर बाजार (Stock Market) में खासी उथल-पुथल देखने को मिली, कभी बाजार रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए दिखा, तो पल में ये धराशायी नजर आया. लेकिन चुनावी अस्थिरता के बावजूद BSE 500 के टॉप-10 शेयर ऐसे रहे, जो वोलैटाइल मार्केट में भी निवेशकों को मालामाल करते रहे. 

VIX इंडेक्स में जबरदस्त उछाल

जून महीने की पहली तारीख को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न हुआ. बिजनेस टुडे के मुताबिक, 1 जून 2024 को खत्म हुई करीब डेढ़ महीने लंबी चुनावी प्रक्रिया में मार्केट वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में तेज उछाल देखने को मिला. 19 अप्रैल को मतदान की शुरुआत में VIX इंडेक्स 13.4 से बढ़कर 31 मई को 24.6 पर पहुंच गया. लेकिन इन उतार-चढ़ावों के बावजूद, लार्ज-कैप बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स लगभग स्थिर रहा. Sensex बीते शुक्रवार 31 मई को मामूली एक फीसदी की बढ़त के साथ 73,961 पर बंद हुआ था. इस अवधि में बीएसई-500 इंडेक्स के 10 स्टॉक्स खूब चढ़े और निवेशकों को डेढ़ महीने में ही 77% तक का रिटर्न दिया. आइए इनकी परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं...

कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard): डिफेंस सेक्टर की PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड डेढ़ महीने की इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान सबसे अधिक लाभ में रही. कंपनी के एक शेयर की कीमत 19 अप्रैल को 1098 रुपये थी, जो कि 31 मई को 1,948 रुपये पर क्लोज हुए थे. इस हिसाब से कंपनी के स्टॉक में इस अवधि में 77 फीसदी का उछाल आया है. 

Advertisement

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zink): हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का शेयर भी उन टॉप-10 स्टॉक्स में शामिल है, जो पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान रॉकेट की रफ्तार से भागे हैं और निवेशकों पर पैसों की बारिश की है. ये कंपनी वेदांता समूह (Vedanta Group) का हिस्सा है और मेटल एंड माइनिंग सेक्टर में काम करती है. 19 अप्रैल से 31 मई तक इस शेयर की कीमत में 72 फीसदी की तेजी आई है और इसका दाम 399 रुपये से बढ़कर 687 रुपये पर पहुंच गया.

भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics): ये भी एक डिफेंस सेक्टर की पीएसयू कंपनी है और भारत डायनेमिक्स ने चुनाव अवधि के दौरान 70 फीसदी का जोरदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 19 अप्रैल 2024 को 916 रुपये थे, जो कि 31 मई को 1,557 रुपये के लेवल पर पहुंच गई.

जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons): लोकसभा चुनाव के दौरान रेलवे सेक्टर की कंपनियां भी खासी फोकस में रहीं और इनके शेयर भी तूफानी तेजी के साथ चढ़े. इनमें रेलवे सेक्टर की एक कंपनी जूपिटर वैगन्स का शेयर (Jupiter Wagons Share) शामिल हैं और इस शेयर की कीमत 19 अप्रैल से 31 मई के बीच 63 फीसदी के उछाल के साथ 370 रुपये से 602 रुपये पर पहुंच गई.

Advertisement

फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables): अपने निवेशकों को चुनावी अवधि में जबरदस्त कमाई कराने के मामले में वायर और केबल निर्माता कंपनी फिनोलेक्स केबल्स का शेयर (Finolex Cabels Share) भी आगे रहा. इसका दाम डेढ़ महीने में 970 रुपये से बढ़कर 1,435 रुपये पर पहुंच गया और इस हिसाब से इसने 48 फीसदी की छलांग लगाई है. 

टॉप-10 में शामिल हैं ये पांच शेयर

अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाले BSE-500 की टॉप-10 लिस्ट में शामिल शेयरों में शामिल अन्य स्टॉक्स की बात करें तो इनमें रेल विकास निगम (RVNL Share) 48 फीसदी चढ़ा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Share) 45 फीसदी, एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics Share) 44 फीसदी, तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Share) 43 फीसदी और इमामी (Emami Share) 41 फीसदी उछला है. 

Exit Poll के बाद बाजार से उम्मीदें

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Polls) भी आ गए हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए (NDA) को लगभग 360 सीटों के साथ स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं, जिससे मई में बाजारों को प्रभावित करने वाली चुनावी घबराहट खत्म हो गई है और इसका असर चुनावी नतीजों से एक दिन पहले यानी सोमवार को बाजार में शानदार तेजी के रूप में देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement