कुछ दिनों से तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर (Tilaknagar Industries Share) शानदार तेजी दिखा रहे थे, क्योंकि एक रिपोर्ट में इस कंपनी द्वारा इंपीरियल ब्लू को खरीदने की बात कही गई थी. यह रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयर 7 दिन में 37 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे. हालांकि आज कंपनी के बयान के बाद इस शेयर में गिरावट है.
7 दिनों की लगातार तेजी के बाद तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर (Tilaknagar Industries) आज 5.43% गिरकर 444.10 रुपये पर आ गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 469.60 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9134.44 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को इस शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली थी. जिस कारण यह अपने रिकॉर्ड स्तर 487.60 रुपये पर पहुंच गया था. इस साल 7 अप्रैल को यह 52 हफ्तों के निचले स्तर 205 रुपये पर आ गया था.
कंपनी ने क्या कहा?
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries Wine), पेरनोड रिचर्ड्स के लोकप्रिय व्हिस्की ब्रांड इंपीरियल ब्लू को खरीदने की दौड़ में शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे में इम्पीरियल ब्लू का प्राइस लगभग 4,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है.
अब इस रिपोर्ट पर अपना जवाब देते हुए तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने कहा कि कंपनी समय-समय पर रणनीतिक अवसरों की खोज करती है. हालांकि अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं घटी है, जिसके लिए सेबी विनियम, 2015 के विनियम 30 के अंतर्गत प्रकटीकरण की आवश्यकता हो. यानी कंपनी अभी तक ऐसी कोई डील नहीं कर रही है, जब भी कंपनी ऐसा करेगी सेबी को इसकी जानकारी देनी होगी.
इस डील के अलावा स्टॉक इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कंपनी का बोर्ड आज फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करने वाला है. तिलक नगर इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से भारत में निर्मित विदेशी शराब के विनिर्माण और बिक्री में शामिल है.
शेयरों का प्रदर्शन
पिछले पांच दिन में यह शेयर 15 फीसदी उछला है. वहीं एक महीने की बात करें तो इस शेयर में 31.55% की तेजी आई है. एक साल के दौरान यह शेयर 100 फीसदी चढ़ चुका है. जबकि छह महीने में सिर्फ 16% की ही तेजी आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)