scorecardresearch
 

कोई 700% उछला... तो किसी ने दिया 1400% का रिटर्न... पैसे छापने की मशीन बने ये तीन शेयर!

Multibagger Stock : शेयर बाजार में मौजूद मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड, सकुमा एक्सपोर्ट्स और वारी रिन्यूएबल्स जैसे शेयर भी शामिल हैं, जिनमें पैसे लगाने वालों की रकम महज तीन साल में ही 5 गुना से ज्यादा बढ़ी है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में मौजूद पेनी स्टॉक्स भी निवेशकों को कर रहे मालामाल
शेयर बाजार में मौजूद पेनी स्टॉक्स भी निवेशकों को कर रहे मालामाल

शेयर बाजार (Share Market) में अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stock) की लिस्ट लंबी है. इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में, तो कुछ ने बेहद ही कम समय में इन्वेस्टर्स पर पैसों की बारिश की है. ऐसा ही एक शेयर है त्रिवेणी टर्बाइन का स्टॉक (Triveni Turbine Share), जिसकी कीमत महज तीन साल में ही 97 रुपये से बढ़कर तूफानी तेजी के साथ 564 रुपये पर पहुंच गई है. इस शेयर में पैसे लगाने वालों को जो मल्टीबैगर रिटर्न मिला है, उसने 1 लाख रुपये को 5 लाख से ज्यादा में तब्दील कर दिया है. 

तीन साल में 474% का रिटर्न

अपने निवेशकों को कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर ने पिछले तीन सालों में 474 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 14 मई 2021 को इस Triveni Turbine Ltd Share की कीमत 96.65 रुपये थी, लेकिन मंगलवार 4 मई 2024 को इस शेयर का भाव 565.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो तीन साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इसे होल्ड रखा होगा, तो निवेशकों की रकम बढ़कर 5.74 लाख रुपये हो गई होगी. मतलब पैसे लगाने वालों की रकम इन तीन सालों में 5 गुना हो गई है.

75 देशों में फैला है कारोबार 

मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने पर Triveni Turbine Share 557 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और 565.95 रुपये के हाई लेवल को छूने के साथ ही 549 रुपये के लो लेवल तक पहुंचा था. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17640 करोड़ रुपये है. ये पावर स्टॉक लगातार अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. इस साल 2024 में अब तक त्रिवेणी टर्बाइन शेयर की कीमत में 32 फीसदी का उछाल आया है, जबकि बीते एक साल की अवधि में ये शेयर 38.24 फीसदी चढ़ा है. त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक इंडस्ट्रियल स्टीम टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है. कंपनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन उपकरण निर्माण और आपूर्ति के बिजनेस से जुड़ी हुई है. इसकी बनाई गईं करीब 6000 स्टीम टर्बाइन दुनिया के 75 देशों में सप्लाई की गई हैं, जो वहां पर 20 बिजनेस सेक्टर्स में स्थापित हैं. इन देशों में यूरोप, अफ्रीका, मध्य और लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशियाई देश शामिल हैं.

Advertisement

Sakuma Exports ने 700% रिटर्न दिया

मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Share) की लिस्ट में अगला नाम एक पेनी स्टॉक का है. सकुमा एक्सपोर्ट्स शेयर (Sakuma Exports Shares), दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड एक पेनी स्टॉक है, जो निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन साबित हुआ है. इस शेयर की कीमत बीते चार साल में ही 3.33 रुपये से बढ़कर 27.50 रुपये पर पहुंच चुकी है. इस हिसाब से इसमें इस अवधि में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है. मंगलवार को इस स्मालकैप कंपनी का स्टॉक 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Share India Securities का कमाल

निवेशकों को कम समय में ही जोरदार रिटर्न देने वाली तीसरा स्टॉक Share India Securities Ltd का स्टॉक है. इस शेयर में बीते चार सालों में 1400 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस शेयर की वैल्यू 25 सितंबर 2020 को 103 रुपये का था और अब ये 1626 रुपये के लेवल पर आ गया है. इस हिसाब से देखें तो इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों को मिलने वाला रिटर्न इस अवधि में 1465.97 फीसदी रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement