कुछ चुनिंदा पोर्टफोलियो मैनेजर्स ने पिछले 12 महीनों में अपने हाई नेटवर्थ वाले ग्राहकों को जोरदार रिटर्न प्रदान किया है. अगर लगभग एक साल पहले की तुलना करें, तो बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 16 फीसदी के आसपास बढ़ा है. 31 जुलाई 2023 को 30 शेयरों वाला इंडेक्स 8,957 अंक बढ़कर 66,527.67 पर पहुंच गया, जबकि 29 जुलाई, 2022 को ये 57,570 पर था. इस दौरान कुछ पोर्टफोलियो मैनेजर्स ने अपने ग्राहकों को 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए हैं. ऐसे ही कुछ पोर्टफोलियो मैनेजर्स के बारे में जानते हैं...
एक्विटास इन्वेस्टमेंट टॉप पर
68.98 फीसदी की बढ़त के साथ एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी इंडिया अपॉर्चुनिटीज प्रोडक्ट पिछले एक साल में टॉप पोर्टफोलियो मैनेजर्स स्कीम (PMS) के रूप में उभरा है. PMS मार्केट द्वारा कलेक्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, दूसरे नंबर पर सैमविट्टी कैपिटा की PMS एक्टिव अल्फा मल्टीकैप स्ट्रैटजी (66.56 प्रतिशत ऊपर) और तीसरे नंबर इन्वेस्टसेवी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट एलएलपी का अल्फा फंड (61.68 प्रतिशत ऊपर) रहा है.
एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी इंडिया के अपॉर्चुनिटीज प्रोडक्ट (16.04 प्रतिशत ऊपर) ने भी जुलाई 2023 में बैजेट स्टॉक एंड शेयर्स की एग्रेसिव स्कीम के बाद दूसरा सबसे बड़ा रिटर्न दिया है. इसने पिछले महीने 16.24 प्रतिशत का रिटर्न हासिल किया था. बैजेट स्टॉक एंड शेयर्स की आक्रामक योजना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, ग्रेविटा इंडिया को टॉप होल्डिंग्स में रखा है.
मार्केट को लेकर सावधान
अगस्त के न्यूज लेटर में एक्विटास ने कहा कि हमारी पोर्टफोलियो कंपनियां अभी भी लगभग 13 पी/ई पर व्यापार करती हैं. लेकिन ऐतिहासिक रूप से जब भी बाजार इतनी तेजी से बढ़ा है तो उसके बाद आम तौर पर राहत मिलती है. हालांकि, हम यह जानने का दावा नहीं करते कि आगे क्या होगा, लेकिन अपने नजरिए से हम बाजार को बहुत सावधानी से देख रहे हैं.
इन फंड्स ने भी दिया जोरदार रिटर्न
PMS AIF वर्ल्ड के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि 31 जुलाई तक गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, अपार इंडस्ट्रीज, टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज और मैथन अलॉयज एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी के इंडिया अपॉर्चुनिटीज प्रोडक्ट की प्रमुख होल्डिंग्स में से थे. PMS पोर्टफोलियो प्रबंधकों द्वारा दी जाने वाली एक निवेश मैनजमेंस सर्विस है. भारत में पीएमएस निवेश के लिए न्यूनतम टिकट आकार 50 लाख रुपये है.
डेटा के अनुसार, हेम सिक्योरिटीज के इंडिया राइजिंग SME स्टार्स, ओ3 सिक्योरिटीज के स्पेशल सिचुएशंस पोर्टफोलियो, मैक्सिमल कैपिटल के पाथफाइंडर वैल्यू फंड, आईथॉट फाइनेंशियल कंसल्टिंग एलएलपी की वृद्धि और असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स की ऐस प्राइम इक्विटी स्ट्रैटजी ने भी 60.60 फीसदी, 59.82 फीसदी का रिटर्न दिया. पिछले एक साल में HNI को क्रमश: 58.72 फीसदी, 56.51 फीसदी और 51.58 फीसदी का रिटर्न मिला है.