Share Market Close: शेयर बाजारों की गुरुवार को शुरुआत ही नरम रही. प्री-ओपन सेशन से ही Sensex और Nifty में गिरावट का रुख देखा गया. हालांकि दिन में कारोबार के दौरान बाजार में बुधवार की अपेक्षा हालात सुधरे दिखाई दिए. लेकिन कारोबार समाप्ति पर बाजार टूटकर बंद हुए.
गिरकर बंद हुए Sensex-Nifty
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 400 अंक टूटकर खुला. इसकी शुरुआत 57,190.05 अंक से हुई. कारोबार खत्म होने पर ये गिरावट 89.14 अंक यानी 0.15% की रह गई और Sensex 57,595.68 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) की शुरुआत भी कमजोर रही. सुबह ये 17,094.95 अंक पर खुला और कारोबार समाप्ति पर इसमें 22.90 अंक यानी 0.13% की गिरावट दर्ज की गई. ये 17,222.75 अंक पर बंद हुआ.
बुधवार को जब बाजार बंद हुआ था तब बीएसई सेंसेक्स 304.48 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 57,684.82 अंक पर आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.85 अंक (0.40 फीसदी) गिरकर 17,245.65 अंक पर बंद हुआ.
Kotak Bank ने लगाया गोता
बैंकिंग और फाइनेंस जैसे सेक्टर के शेयर में गुरुवार को भी बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में बॉटम-5 (Top-5 Losers at BSE Sensex) शेयर में से 4 शेयर बैंकिंग सेक्टर के रहे. इसमें सबसे बड़ी 3.09% की गिरावट कोटक बैंक के शेयरों में दर्ज की गई. इसके अलावा Titan, HDFC Bank, ICICI Bank और HDFC सबसे नीचे रहे.
एनएसई निफ्टी पर भी Kotak Bank का शेयर Top Losers रहा. इसका शेयर प्राइस 3.10% तक गिर गया. इसके अलावा Titan, HDFC Bank, ICICI Bank और HDFC के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई.
Dr. Reddy बना Top Gainer
बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार से ही डॉ. रेड्डी का शेयर टॉप परफॉर्मर बनकर उभरा. कारोबार के अंत में ये 4.90% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील Top Gainer रहे.
एनएसई निफ्टी पर भी Dr.Reddy का शेयर सबसे अधिक 4.72% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू के शेयर टॉप-परफॉर्मर रहे.
ग्लोबल मार्केट का असर
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. वहीं चीन और दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना के मामले दोबारा सामने आने लगे हैं. इसका असर वैश्विक बाजारों पर दिख रहा है और घरेलू बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Dow Jones Industrial Average 448.96 अंक, S&P 500 55.41 अंक और Nasdaq Composite 186.21 अंक टूटे हैं. वहीं एशिया के स्तर पर शंघाई शेयर बाजार में 0.78% और निक्की 225 जापान में 1.4% की गिरावट दर्ज की गई है.
एनएसई के डेटा के मुताबिक बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने 481.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 294.23 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की है.
ये भी पढ़ें: