scorecardresearch
 

ये 5 वजह... शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्‍स 620 अंक टूटा, इन स्‍टॉक्‍स में बड़ी गिरावट

BSE के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयरों को छोड़कर 24 शेयरों गिरावट पर थे. अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.21 फीसदी की कमी देखने को मिली. वहीं ITC Tata Motors और Axis Bank जैसे शेयर भी 150 फीसदी से ज्‍यादा टूटे थे.

Advertisement
X
Stock Market Crash
Stock Market Crash

मंगलवार यानी आज शेयर बाजार में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला था. सुबह के कारोबार में Market गिरा हुआ था, जबकि दोपर में रिकवरी हुई थी, लेकिन अब फिर मार्केट में हैवी गिरावट आई है. इंट्राडे के दौरान Sensex 1000 अंकों से ज्‍यादा शार्प गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 280 अंकों से ज्‍यादा टूट चुका था. हालांकि मार्केट बंद होने पर Sensex 624 अंक टूटकर 81551 पर और Nifty50 174 अंक गिरकर 24826 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी में 219 अंकों की गिरावट आई.

BSE के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयरों को छोड़कर 24 शेयरों गिरावट पर थे. अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.21 फीसदी की कमी देखने को मिली. वहीं ITC Tata Motors और Axis Bank जैसे शेयर भी 150 फीसदी से ज्‍यादा टूटे थे.  

आज क्‍यों गिरा शेयर बाजार

  1. भारतीय बाजार में दो हफ्ते के दौरान शानदार रैली रही, जिस दौरान BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन 28.4 लाख करोड़ बढ़ा. अब इस तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है. 
  2. तेजी के बावजूद, चौथी तिमाही में निफ्टी50 की आय में साल-दर-साल आधार पर 6% से भी कम हुई है. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कम है. 
  3. 10 साल के U.S. ट्रेजरी यील्‍ड पर मार्च के अंत में 4.25 फीसदी से बढ़कर 4.48 फीसदी हो गया है. हाई ट्रेजरी यील्‍ड ग्लोबल कैपिटल को यूएस बॉन्‍ड की ओर आकर्षित करते हैं. जिस कारण इंडियन मार्केट से भी पैसे निकाले गए हैं. 
  4. एशियाई शेयर बाजारों में वॉल स्ट्रीट पर देखी गई कमजोरी का असर दिखा है. MSCI एशिया एक्स-जापान इंडेक्स में 0.4% की गिरावट आई. टैरिफ को लेकर भी अभी कुछ स्‍पष्‍टता नहीं आई है. 
  5. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में केंद्र सरकार को रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड पेमेंट करने का ऐलान किया है, जो पिछले साल की तुलना में 27% अधिक है.  हालांकि, यह कुछ बाजार अनुमानों से कम रहा, जिसमें 3 लाख करोड़ रुपये के करीब के आंकड़े की उम्मीद थी. 

इन सेक्‍टर्स में रहा दबाव 
निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विस 0.7 प्रतिशत गिरे, जबकि निफ्टी IT, Auto, FMCG और ऑयल एंड गैस में 0.5 प्रतिशत और 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी मिडकैप में 0.4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं स्‍मॉलकैप फ्लैट रहा. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन की बता करें तो यह इंट्राडे के दौरान 2.56 लाख करोड़ घटकर 442.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था. 

Advertisement

इन शेयरों में बड़ी गिरावट 
सैगलिटी इंडिया के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट रही. खिलौना बनाने वाली कंपनी फस्‍टक्राई वाले ब्रेनब्रीज सॉल्‍यूशन के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट रही. BSE का शेयर करीब 2 फीसदी गिरा, MRF के शेयर में 1.80% की गिरावट आई. Muthoot Finance स्‍टॉक में 1.55% की कमी आई. Ultratech Cemets के शेयर में 2.21%, ITC के शेयर में 2.03% और BPCL के शेयर में 1.84 फीसदी की गिरावट आई. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement