कल की गिरावट के बाद आज यानी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी50 24000 के ऊपर पहुंच चुका है और यह 210 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं Sensex की बात करें तो यह 752 अंक चढ़कर 79,740 लेवल पर पहुंच चुका है. बैंक निफ्टी 173 अंक चढ़कर 52000 के ऊपर है. अडानी के सभी शेयरों (Adani Stocks) में आज भी तेजी है. हालांकि कुछ IT स्टॉक में गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयर तेजी दिखा रहे हैं. सन फार्मा के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं, जबकि 1 शेयर गिरावट पर हैं. सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. अडानी पोर्ट 1.84 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद भारती एयरटेल के शेयर चढ़े हैं. वहीं गिरावट की बात करें तो पावरग्रिड के शेयर टूट रहे हैं. मार्केट में अचानक तेजी की वजह सन फार्मा, महिंद्रा और महिंद्रा और रिलायंंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Stock) में अच्छी तेजी है.
57 शेयरों में अपर सर्किट
NSE पर आज 2,316 शेयरों में से 1,347 स्टॉक चढ़ा है और 910 शेयर गिरावट आई है. 44 शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं और 5 52 सप्ताह के निचले स्तर पर हैं. वहीं 57 शेयरों में अपर सर्किट और 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
कल क्यों आई थी गिरावट?
शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार को गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में फेड रेट कटौती की आशंका रही थी. जिस कारण भारतीय शेयर बाजार के हैवीवेट आईटी शेयर टूट गए. आईटी शेयरों के टूटने से सेंसेक्स करीब 1400 अंक टूट गया था. वहीं निफ्टी में 350 अंकों की गिरावट आई थी और निफ्टी 24000 के नीचे पहुंच गया था.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)