scorecardresearch
 

कल आया था भूचाल... आज एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी पर दिखेगा असर!

Stock Market में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हो सकती है. इसके लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव मिल रहे हैं और तमाम एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. Gift Nifty भी 400 अंक तक उछला है.

Advertisement
X
एशियाई बाजारों में आज तेजी में कारोबार
एशियाई बाजारों में आज तेजी में कारोबार

बीते कारोबारी दिन सोमवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल आया था और भारतीय शेयर बाजार तो बुरी तरह टूटा था. बीएसई सेंसेक्स जहां 2200 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था, तो वहीं एनएसई निफ्टी ने 700 अंक से ज्यादा गिरावट लेकर क्लोजिंग की थी. लेकिन मंगलवार को शेयर मार्केट की चाल बदली नजर आ सकती है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ग्लोबल संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. दरअसल, एशियाई बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन तेजी में कारोबार हो रहा है. गिफ्ट निफ्टी तो खुलने के साथ ही 400 अंक के आस-पास उछल गया. ऐसे में Asia's Market में रिकवरी का असर Indian Stock Market पर देखने को मिल सकता है. 

एशियाई बाजारों में जोरदार रिकवरी
सोमवार को जहां जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों ने 9% तक का गोता लगा दिया था, तो वहीं मंगलवार को इनके साथ ही तमाम एशियाई मार्केट रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी जहां 22,699 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आ रहा था, तो वहीं जापान के निक्केई (Japan Nikkei) में जबरदस्त 7% की उछाल देखने को मिली. Honkong HangSang Index भी करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. बात अमेरिकी बाजारों की करें, तो जहां डाउ जोंस और एसएंडपी500 रेड जोन में बंद हुए, तो वहीं Nasdaq ने ग्रीन जोन में क्लोजिंग की थी. 

कल मचा था ऐसा कोहराम 
सोमवार को एशियाई बाजारों में कोहराम मचा था और सभी मार्केट भरभराकर टूटे थे. हांगकांग का हैंगसैंग 9.24%, जापान का निक्केई 8.50% फिसल गया था. तो दूसरी ओर सिंगापुर के बाजार में 7%, चीन के मार्केट में 5.5%, मलेशियाई बाजार में 4.2% की गिरावट आई थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार 4.1% और न्यूजीलैंड शेयर मार्केट 3.6% फिसल गया था.

Advertisement

3900 अंक तक फिसला था सेंसेक्स 
भारतीय शेयर मार्केट (Share Market India) में भी कारोबार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आए थे. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला था और कुछ ही देर में 71,425 के स्तर तक टूट गया था. हालांकि, अंत में कुछ रिकवरी देखने को मिली, फिर भी BSE Sensex 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 22,904 की तुलना में गिरकर 21,758 पर कारोबार की शुरू किया और ये कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक फिसलकर 21,743 तक आ पहुंचा. अंत में NSE Nifty में भी कुछ सुधार हुआ और ये 742.85 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट लेकर 22,161.60 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

14 लाख करोड़ का नुकसान
इस दौरान मेटल, ऑटो और IT Stocks में 3-7% की तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड यानी HUL ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी, जिसका शेयर बाजार की गिरावट के विपरीत तेजी के साथ ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी-50 के सभी स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. सोमवार को हुए इस मार्केट क्रैश के चलते निवेशकों की मोटी रकम स्वाहा हो गई थी और BSE Market Cap में 14 लाख करोड़ के करीब की गिरावट आई थी.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement