
हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 310 अंकों की तेजी के साथ 46,573 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंकों की तेजी के साथ 13,663.10 खुला.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 403.29 अंकों की तेजी के साथ 46,666.46 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 114.85 अंकों की तेजी के साथ 13,682.70 पर बंद हुआ. सभी सेक्टर में खरीदारी देखी गयी, खासकर रियल एस्टेट, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी रही.
नई ऐतिहासिक ऊंचाई
सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बाजार में यह तेजी आयी है. सुबह सिंगापुर के SGX Nifty में 90 अंक की तेजी देखी गयी थी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स नई ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल करते हुए 46,704.97 पर पहुंच गया, इसी तरह निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करते हुए 13,692.35 तक पहुंच गया.
किन शेयरों में आयी तेजी?
निफ्टी पर बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में ONGC, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, डिवीज लैब्स शामिल रहे. जबकि गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, गेल शामिल रहे.
मिसेज बेक्टर्स का आईपीओ 11.2 गुना सब्सक्राइब्ड
मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज का आईपीओ दूसरे दिन 11.2 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया है. इस आईपीओ से कंपनी करीब 540 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
बर्गर किंग में 20 फीसदी का अपर सर्किट
एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन जैस कई शेयर बीएसई पर अपने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गये. करीब 300 शेयरों में अपर सर्किट लगाना पड़ा, जिनमें बर्गर किंग भी शामिल है. बर्गर किंग में आज भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह बुधवार को 199 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को भी इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था.
सेंसेक्स का हाल

रुपया मजबूत
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया थोड़ा मजबूत दिखा. आज रुपया 17 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुला. मंगलवार को यह 73.64 रुपये पर बंद हुआ था. अंत में रुपया 73.58 पर बंद हुआ.
मंगलवार को सपाट था बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह सपाट खुला शेयर बाजार दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट ही बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.71 अंक की तेजी के साथ 46,263.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 9.70 अंक की तेजी के साथ 13,567.85 पर बंद हुआ.